27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने स्टेडियमों की मरम्मत में खर्च किए 12.8 अरब रुपये, लाहौर कराची और रावलपिंडी में खेला जाएगा टूर्नामेंट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल होने वाली आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लाहौर, कराची और रावलपिंडी में स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिए 12.8 अरब (पाकिस्तानी) रुपए आवंटित किए हैं।

2 min read
Google source verification

Pakistan Cricket Board, Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट का आखिरी संस्करण 2017 में खेला गया था। जहां पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट का अलगा संस्करण 2025 में खेला जाएगा।

PCB ने 12.8 अरब रुपये आवंटित किए

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को जानकारी दी गई कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लाहौर, कराची और रावलपिंडी में स्टेडियमों के पुनर्निर्माण के लिए के 12.8 अरब रुपये आवंटित किए गए हैं। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने यह जानकारी फैसलाबाद में हुई बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में दी है। नकवी ने इस बैठक में आश्वासन दिया कि तीनों स्थान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए समय पर तैयार हो जाएंगे।

किस स्टेडियम को मिले कितने रुपये

नकवी ने राशि के वितरण का विवरण देते हुए बताया कि 12.8 अरब में से 7.7 अरब रुपए लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के नवीनीकरण पर खर्च किए जा रहे हैं। पीसीबी इसके साथ ही कराची स्थित नेशनल स्टेडियम पर 3.5 अरब रुपए और रावलपिंडी स्टेडियम के नवीनीकरण पर 1.5 अरब रुपए खर्च कर रहा है।

1996 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान में पहला बड़ा इवैंट

बता दें पाकिस्तान 1996 वर्ल्ड कप के बाद अपने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट इंवेंट की मेजबानी के लिए तैयारी कर रहा है। ऐसे में सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी के इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगा?

भारत के पाकिस्तान जाने पर सस्पेंस

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी आईसीसी इवेंट है, वहीं भारत के ल‍िए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार करना आसान नहीं होगा। लेकिन अगर भारत जाने से इंकार करता है तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल के लिए भी चर्चा हो सकती है। जिसमें भारत-पाकिस्तान के मैचों को अबु धाबी और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे तटस्थ स्थानों पर ट्रांसफर किया जा सकता है।