
Jaipur Pink Panthers vs Gujarat Giants, Pro kabaadi league 2024: जयपुर पिंक पैंथर्स ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वे सीजन के 56वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 32-24 के अंतर से हराकर अंक तालिका में दो स्थान की छलांग लगा ली है। जयपुर की यह नौ मैचों में पांचवीं जीत है जबकि गुजरात को 10 मैचों में आठवीं हार मिली है।
28वें मिनट तक मुकाबला 15-15 की बराबरी पर था। इसके बाद जयपुर ने लगातार तीन अंक लेकर रफ्तार पकड़ी और फिर गुजरात को पहली बार आलआउट कर 9 अंक की लीड ले ली। यहां से जयपुर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और जीत के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई। उसे जीत तक ले जाने में अर्जुन देसवाल (9) सबसे अधिक चमके। अपने पिछले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली गुजरात की टीम के लिए गुमान सिंह ने 12 अंक के साथ फिर चमक दिखाई लेकिन उन्हें बाकियों का साथ नहीं मिल सका। दूसरी ओर, जयपुर के लिए नीरज (6) औऱ डिफेंस में रेजा मीरबघेरी (4) ने अच्छा साथ दिया।
इस मुकाबले के जोरदार होने की उम्मीद थी। हुआ भी यही। तीन मिनट बाद दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थीं लेकिन गुजरात ने लगातार दो अंक लेकर 4-2 की लीड ले ली। सुरजीत ने इसके बाद राकेश को डैश कर 100वां मैच खेल रहे अर्जुन को रिवाइव करा लिया। आते ही अर्जुन ने जीतेंद्र को आउट कर स्कोर बराबर कर दिया। गुजरात ने हालांकि फिर से दो अंक की लीड बना ली लेकिन अर्जुन ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर 6-6 कर दिया। इस बीच नीरज ने बालाजी को बाहर कर जयपुर को लीड दिला दी। गुमान ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर रेजा का शिकार कर 10 मिनट बाद स्कोर 7-7 कर दिया। ब्रेक के बाद पांच मिनट के खेल के बाद भी दोनों टीमें 10-10 से बराबरी पर थीँ। नीरज नरवाल ने इस बीच जयपुर को लीड दिला दी। साथ ही उन्होंने अपने 200 रेड प्वाइंट पूरे किए। अगली रेड पर नीरज लपके गए। अब स्कोर 11-11 था। फिर परतीक ने डू ओर डाई रेड पर गुजरात के लिए 12वां अंक लिया।
जयपुर ने हालांकि लगातार दो अंकों के साथ 13-12 की लीड ले ली। हाफटाइम तक यही स्कोर रहा। हाफटाइम के बाद अंकुश ने परतीक का शिकार कर लिया लेकिन गुजरात ने अर्जुन को लपक हिसाब बराबर कर लिया। इसके बाद श्रीकांत को डैश कर जीतेंद्र ने स्कोर 14-14 कर दिया। राकेश ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर अंकुश को लपक स्कोर 15-14 किया लेकिन नीरज ने इसे 15-15 कर दिया। इस बीच जयपुर ने लगातार तीन अंकों के साथ 18-15 की लीड ले ली, जिसे नीरज ने चार का कर दिया। गुजरात सुपर टैकल सिचुएशन में थे और जयपुर ने उसे आलआउट कर 24-15 की लीड ले ली।
ब्रेक के बाद तीन अंक लेकर गुजरात ने फासला पाटने की कोशिश शुरू की लेकिन रेजा ने गुमान को लपक इस पर रोक लगा दी। गुजरात ने हालांकि इसके बाद भी लगातार दो अंक लेकर दिलचस्पी बनाए रखा। 36वें मिनट में गुमान ने लकी को आउट कर फासला 7 का कर दिया। जयपुर ने हालांकि लगातार दो अंकों के साथ फासला 9 का कर लिया। अब दो मिनट बचे थे। यहां से गुजरात की कोशिश फासला सात का बनाए रखते हुए मैच से एक अंक लेना था लेकिन अंततः वह भी नहीं हुआ।
Published on:
16 Nov 2024 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
