
नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं और उनके गले में 50 तोले की मोटी सोने की चेन है। इस तस्वीर पर उन्होंने जो कैप्शन पोस्ट किया है। इसे पढ़कर लगता है कि वह संजय दत्त के बड़े प्रशंसकों में से एक हैं। उन्होंने लिखा है- जब उन्होंने संजू बाबा को गंभीरता से लिया। इसके आगे उन्होंने लिखा है- ये देख मां 50 तोला।
View this post on InstagramWhen I took sanju baba too seriously @duttsanjay "yeh dekh maa 50 tola" 😀😀😀😂🥰
A post shared by Praveen Kumar(PK) (@praveenkumarofficial) on
वास्तव फिल्म का है यह डायलॉग
कुछ याद आया यह पढ़कर। अगर नहीं तो चलिए हम बता देते हैं। यह डायलॉग 1999 में महेश मांजरेकर के निर्देशन में आई फिल्म वास्तव का है। इस फिल्म में संजय दत्त अपनी मां को सोने की चेन दिखाते हुए यही डायलॉग दोहराते हैं। बता दें कि यह फिल्म काफी हिट हुआ था औश्र उस वक्त लोगों की जुबान पर अभिनीत फिल्म 'वास्तव' का है, जो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय भी हुआ था।
2007 में हुई थी करियर की शुरुआत
प्रवीण कुमार ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने करियर में कुल 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 27, 77 और 8 विकेट लिए हैं।
Updated on:
14 Oct 2019 03:28 pm
Published on:
13 Oct 2019 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
