18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 तोले के सोने की चेन के साथ प्रवीण कुमार ने मारा डायलॉग, संजय दत्त की दिलाई याद, देखें तस्वीर

प्रवीण कुमार का सोने के प्रति प्रेम काफी पुराना है। एक बार फिर उन्होंने 50 तोले के सोने की चेन के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है।

2 min read
Google source verification
cricketer praveen Kumar

नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं और उनके गले में 50 तोले की मोटी सोने की चेन है। इस तस्वीर पर उन्होंने जो कैप्शन पोस्ट किया है। इसे पढ़कर लगता है कि वह संजय दत्त के बड़े प्रशंसकों में से एक हैं। उन्होंने लिखा है- जब उन्होंने संजू बाबा को गंभीरता से लिया। इसके आगे उन्होंने लिखा है- ये देख मां 50 तोला।

इंग्लैंड की दो दिग्गज महिला क्रिकेटरों ने की आपस में सगाई की घोषणा, क्रिकेट बोर्ड ने दी बधाई

वास्तव फिल्म का है यह डायलॉग

कुछ याद आया यह पढ़कर। अगर नहीं तो चलिए हम बता देते हैं। यह डायलॉग 1999 में महेश मांजरेकर के निर्देशन में आई फिल्म वास्तव का है। इस फिल्म में संजय दत्त अपनी मां को सोने की चेन दिखाते हुए यही डायलॉग दोहराते हैं। बता दें कि यह फिल्म काफी हिट हुआ था औश्र उस वक्त लोगों की जुबान पर अभिनीत फिल्म 'वास्तव' का है, जो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय भी हुआ था।

बेटी का डांस देख मोहम्मद शमी बोले, मुझसे बेहतर है आयरा, इंस्टाग्राम पर किया वीडियो पोस्ट

2007 में हुई थी करियर की शुरुआत

प्रवीण कुमार ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने करियर में कुल 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 27, 77 और 8 विकेट लिए हैं।