30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम बदलने की कोशिश में पृथ्वी शॉ को मिली बड़ी सफलता, अब इस टीम के लिए उड़ाएंगे छक्के चौके

Prithvi Shaw: क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने घरेलू स्तर पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को अलविदा कह दिया है।

2 min read
Google source verification
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw (File Photo- IANS)

Prithvi Shaw Joins Maharashtra Cricket Team: क्रिकेटर पृथ्वी शॉ लंबे वक्त से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सके हैं। ऐसे में टीम इंडिया में वापसी के मद्देनजर अब उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए अहम फैसला लिया है। दरअसल घरेलू स्तर पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को अलविदा कहते हुए उन्होंने आगामी सत्र से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेलने का फैसला किया है।

अपने फैसले के बारे में पृथ्वी शॉ ने कहा, "करियर के इस मोड़ पर, मैंने एक क्रिकेटर के रूप में अपनी ग्रोथ और डेवलपमेंट के लिए महाराष्ट्र टीम की ओर से खेलने का फैसला किया है। मैं एक बार फिर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से अब तक मिले अवसरों और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं।"

उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पिछले कुछ वर्षों से पूरे राज्य में क्रिकेट के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की खास कोशिशें कर रहा है। महाराष्ट्र प्रीमियर लीग, महिला एमपीएल, कॉर्पोरेट शील्ड, डीबी देवधर ट्रॉफी जैसे इवेंट्स इसके प्रमाण हैं। इसलिए, मेरा मानना ​​​​है कि इस तरह के माहौल में खेलना मेरे करियर को एक नया मोड़ देगा।"

यह भी पढ़ें- श्रीलंका ने टी-20 सीरीज के लिए कर दिया अपनी टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

उन्होंने आगे कहा, "मैं एक क्रिकेटर के रूप में आगे बढ़ पाऊंगा। इस बात की भी खुशी है कि मुझे ऋतुराज गायकवाड, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, रजनीश गुरबानी और मुकेश चौधरी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ महाराष्ट्र टीम के लिए खेलने का मौका मिलेगा।"

'महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन' के अध्यक्ष रोहित पवार ने कहा, "हम सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले स्टार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के महाराष्ट्र टीम की ओर से खेलने का फैसला लेने पर स्वागत करते हैं। हमारी टीम में ऋतुराज गायकवाड, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, मुकेश चौधरी, रजनीश गुरबानी जैसे अनुभवी और उभरते खिलाड़ी हैं। ऐसे समय में, हमें यकीन है कि पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी के शामिल होने से महाराष्ट्र की टीम मजबूत होगी।"

उन्होंने आगे कहा, "पृथ्वी शॉ ने अब तक भारतीय टीम और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। उनका अनुभव और आक्रामक खेल, नई पीढ़ी के क्रिकेटर्स के लिए मार्गदर्शक होगा। मैं पृथ्वी शॉ को महाराष्ट्र टीम में शामिल करने का फैसला लेने के लिए हमारी शीर्ष समिति और सीएसी समिति को धन्यवाद देता हूं। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ उनके भविष्य के करियर के लिए उनका पूरा समर्थन करेगा।"

यह भी पढ़ें- टूट जाता ब्रायन लारा का 400 रन का महारिकॉर्ड, लेकिन कप्तान ने कर दी पारी घोषित, जानिए वजह?