26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पृथ्वी शॉ की रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार कमबैक, मैच के पहले ही सेशन में ठोका तूफानी शतक

Ranji Trophy: पृथ्वी शॉ ने 6 महीने चोट से जूझने के बाद रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार वापसी की है। शॉ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ रायपुर में खेले जा रहे मुकाबले के पहले ही सेशन में विस्‍फोटक अंदाज में शतक जड़ा है।

2 min read
Google source verification
prithvi-shaw.jpg

Ranji Trophy: पृथ्वी शॉ ने 6 महीने चोट से जूझने के बाद रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार वापसी की है। शॉ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुंबई के लिए रायपुर में खेले जा रहे मुकाबले के पहले ही सेशन में विस्‍फोटक अंदाज में शतक जड़ा है। बता दें कि चोट के कारण कई टूर्नामेंट मिस करने वाले पृथ्‍वी शॉ रणजी में दूसरा मैच खेल रहे हैं। पृथ्‍वी शॉ ने छत्‍तीसगढ़ के खिलाफ 102 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों और 2 छक्‍कों की मदद से अपना शतक पूरा किया है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ये उनका 13वां शतक है, जो 80वीं पारी में आया है।


बता दें कि पृथ्वी शॉ को 2023 में इंग्लैंड में खेले गए वनडे कप टूर्नामेंट के दौरान घुटने के लिगामेंट में चोट लगी थी। उसके बाद से वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में रिहैब पर थे। वह मौजूदा रणजी सीजन में मुंबई की शुरुआती टीम में शामिल नहीं थे। उन्हें बंगाल के खिलाफ पिछले मैच से ही टीम में वापसी की है। पहले मैच में सिर्फ 35 रन ही बना सके थे, लेकिन इस मैच में शतक जड़कर उन्‍होंने शानदार वापसी की है।

मुंबई ने बिना कोई विकेट गंवाए बनाए 140 रन

मैच की बात करें तो रायपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ और भूपेन लालवानी ने मुंबई को काफी शानदार शुरुआत दी है। खबर लिखे जाने तक मुंबई ने 32 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 140 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें : आंद्रे रसेल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, बोले- ये मेगा टूर्नामेंट होगा आखिरी

पृथ्‍वी शॉ ने जड़ा शतक तो भूपेन 37 पर नाबाद

पृथ्‍वी शॉ 107 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 2 छक्‍कों की मदद से 101 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। वहीं, भूपेन लालवानी 86 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद हैं।

यह भी पढ़ें : कोहली के दूसरी बार पिता बनने के बयान पर एबी डिविलियर्स ने मारी पलटी, अब बोले...