
Pakistan Super League 2022
PSL 2022: पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत हो चुकी है। इस टी-20 लीग में फैंस को रोजाना रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में आज खेला गया मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स (MUL vs LAH) के बीच मुकाबला। मुल्तान सुल्तांस ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया। खुशदिल शाह ने 4 गेंदों पर 18 रन बनाकर टीम के लिए विस्फोटक पारी खेली। ये 18 रन उनके बल्ले से आखिरी ओवर में निकले जब टीम को जीत के लिए अंतिम ओवर में 16 रनों की दरकार थी। पहली 4 गेंद पर उन्होंने 4,4,4,6 लगाकर टीम को जीत दिला दी। वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो कराची के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया। मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और लाहौर कलंदर्स की टीम ने पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। Lahore Qalandars की टीम का PSL 2022 सीजन में यह पहला मैच था। ऐसे में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बिल्कुल भी निराश नहीं किया और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए।
फखर जमान ने 35 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली वहीं राशिद खान 4 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। मुल्तान सुल्तांस के लिए इमरान ताहिर ने अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट झटका। 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया।
लाहौर कलंदर्स के गेंदबाज पूरी तरह से मुल्तान सुल्तांस के बल्लेबाजों के सामने फीके नजर आए। मोहम्मद रिजवान और शान मसूद ने पहले विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी की थी। इस लंबी पॉर्टनरशिप को राशिद खान ने तोड़ा। शान मसूद 83 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हुए थे। इसके बाद मुल्तान सुल्तांस की टीम ने एक के बाद एक 5 विकेट गंवाए लेकिन अंत में इस मुकाबले को 2 गेंद शेष रहते जीत लिया।
यह भी पढ़ें: जैक कैलिस ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI
Published on:
29 Jan 2022 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
