मोहम्मद आमिर साथी खिलाड़ी की हरकत देख खो बैठे आपा, वसीम अकरम भी सरप्राइज्ड, देखें वीडियो
पीएसएल के 22वें मैच में क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने कराची किंग्स को 4 विकेट से हराया। इस मैच में एक बार फिर गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपनी हरकत से सुर्खियां बटोरीं। मैच के दौरान आमिर अपने ही साथी खिलाड़ी पर भड़कते हुए दिखे। ड्रेसिंग रूम में बैठे वसीम अकरम भी आमिर का ये बर्ताब से देख सरप्राइज्ड नजर आए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।