29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुजारा ने पूरे किए 6000 टेस्ट रन, सचिन, गावस्कर और विराट के एलिट ग्रुप में हुए शामिल

टेस्ट मैचों में भारत के लिए 6 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वालों में 11 वें खिलाड़ी बने पुजारा 134 वीं पारी में नेथन ल्योन की गेंद पर एक रन चुराकर पूरे किए 6000 रन, दूसरी पारी में 77 रन बनाए

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jan 11, 2021

Pujara completes 6000 test runs, joins Sachin, Gavaskar elite group

Pujara completes 6000 test runs, joins Sachin, Gavaskar elite group

सिडनी। भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट मैचों में 6000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के 11वें बल्लेबाज हैं। पुजारा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन नेथन लॉयन की गेंद पर एक रन चुराने के साथ यह मुकाम हासिल किया। अब वो सचिन तेंदुलकर, गावस्कर, कोहली, द्रविड, लक्ष्मण जैसे बल्लेबाजों के एलीट ग्रुप में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 6 हजार या उससे ज्यादा का स्कोर टेस्ट मैैचों में किया है।

यह भी पढ़ेंः-पंत की शानदार पारी का अंत, शतक से चूके, पुजारा की मैराथन पारी समाप्त, संकट में टीम इंडिया

कुछ इस तरह से बनाए 6 हजार रन
पुजारा अपने करियर का 80वां टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने 134वीं पारी में 6000 रन पूरे किए हैं। अपने करियर में पुजारा ने 48 के औसत से 18 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। उनका व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 206 नाबाद रहा है। 10 साल पहले बेंगलुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले भारत के विशेषज्ञ टेस्ट बल्लेबाज पुजारा ने करियर की 18वीं पारी में ही 1000 रन पूरे कर लिए थे। इसी तरह 2000 रन 46 पारियों 3000 रन 67 पारियों, 4000 रन 84 पारियों, 5000 रन 108 और 6000 रन 134 पारियों में पूरे किए।

यह भी पढ़ेंः-आखिरी टेस्ट मैच से खतरे के बादल टले, ब्रिस्बेन जाएगी भारतीय टीम

पहले यह बल्लेबाज कर चुके हैं कारनामा
पुजारा के अलावा भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनी गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), विराट कोहली (7318), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) टेस्ट मैचों में 6 हजार या उससे अधिक रन बना चुके हैं।

Story Loader