
IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच की शुरुआत में इंग्लिश टीम ने बैजबॉल शैली से खेलते हुए 50 से ज्यादा रन ठोक डाले। लेकिन, रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी की कमान संभालते ही पहले सलामी जोड़ी को तोड़ा, फिर रविंद्र जडेजा ने सफलता दिलाई। इसके बाद अश्विन ने एक और विकेट चटकाते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया। डब्ल्यूटीसी के इतिहास में 150 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज तो दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
अश्विन भारत के लिए डब्ल्यूटीसी के इतिहास में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये कमाल दुनिया में सिर्फ दो गेंदबाज ही कर सके हैं। अभी तक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और स्पिनर नाथन लायन ही 150 या इससे अधिक विकेट ले सके हैं। अब इस सूची में तीसरा नाम अश्विन का भी जुड़ गया है।
...तो पैट कमिंस और नाथन लायन से काफी आगे होते अश्विन
बता दें कि अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सिर्फ 31वें मैच में 150 विकेट का आंकड़ा छू लिया है। वहीं, पैट कमिंस और नाथन लायन ने 169-169 विकेट चटकाने के लिए क्रमशः 41 और 40 टेस्ट खेले हैं। इसकी वजह ये है कि अश्विन को विदेशी दौरों पर कम मौके दिए गए हैं। इस वजह से वह ऑस्ट्रेलियन दिग्गजों से पीछे हैं, अगर वह भी इतने ही मुकाबले खेलते तो काफी आगे निकल चुके होते।
यह भी पढ़ें : मैरी कॉम बोलीं- मैंने संन्यास का ऐलान नहीं किया... अटकलों के बीच जारी किया ये बयान
एक नजर मैच पर
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाजों ने बैजबॉल क्रिकेट शैली में खेलते हुए बिना कोई विकेट गंवाए एक समय 55 रन बना लिए थे। इसी बीच अश्विन ने इंग्लैंड को पहला झटका बेन डकैट के रूप में दिया। अश्विन ने उन्हें 35 के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया।
इंग्लैंड को दूसरा झटका 58 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने दिया। वह महज एक रन बनाकर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। इसके बाद इंग्लिश टीम को तीसरा झटका अश्विन ने 60 के स्कोर पर जैक क्राउली के रूप में दिया। वह 20 रन बनाकर पगबाधा आउट हुए। इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। जो रूट 18 और जोनी बेयरस्टो 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमित होने बावजूद टेस्ट खेल रहे कैमरून ग्रीन
Published on:
25 Jan 2024 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
