
नई दिल्ली। सल्लामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) (87) और कप्तान असगर अफगान (Captain Asghar Afghan) (55) की शानदार पारियां और राशिद खान (3/28) की बेहतरीन गेंदबाजी से अफगानिस्तान (Afghanistan) ने शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 48 रनों से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।अपनी पारी में गुरबाज ने 45 गेंदों का सामना किया और छह चौके व सात छक्के लगाए। 19 साल के रहमानुल्लाह गुरबाज विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वे रयान बर्ल की गेंद पर आउट हुए। गुरबाज ने 26 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना पचासा पूरा किया। अर्धशतक लगाने के बाद उनकी रन बनाने की रफ्तार तेज हो गई थी, लेकिन शतक से चूक ही गए।
पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान को गुरबाज और करीम जनत ने जोरदार शुरुआत दी। पावरप्ले के छह ओवर में दोनों ने 66 रन उड़ा दिए। गुरबाज और जनत के बीच पहले विकेट के लिए आठ ओवर में ही 80 रन की साझेदारी हुई। इनमें से जनत का योगदान केवल 26 रन का था। इस पार्टनरशिप को रिचर्ड एनगरावा ने तोड़ा। जनत को उन्होंने विकेटकीपर रिचमंड मुतुम्बामी के हाथों कैच कराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 198 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम महज 150 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
'मैन ऑफ द मैच' चुने गए गुरबाज
अफगानिस्तान (Afghanistan) की जीत में रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने सबसे अहम भूमिका निभाई। उन्होंने महज 45 गेंदों में 87 रन बनाए जिसमें 7 छक्के लगाए। गुरबाज (Gurbaz) का स्ट्राइक रेट 190 से भी ज्यादा का रहा और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
असगर ने लगाया शानदार शतक
अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान (Captain Asghar Afghan) ने 38 गेंदों में शानदार 55 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। राशिद खान (Rashid Khan) ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं करीम जनत ने 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। फरीद ने भी 2 विकेट चटकाए।
Updated on:
17 Mar 2021 11:10 pm
Published on:
17 Mar 2021 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
