25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘वह हमारी योजनाओं का एक बहुत बड़ा हिस्सा है’ पंत के खराब प्रदर्शन के बावजूद राहुल द्रविड़ ने किया समर्थन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि हमें किसी भी खिलाड़ी को एक सीरीज के प्रदर्शन से नहीं आंकना चाहिए चाहे वह बैटिंग फॉर्म हो या कप्तानी

2 min read
Google source verification
team_india_head_coach_rahul_dravid.jpg

Team India Head Coach Rahul Dravid

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई सीरीज के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर खड़े होते सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि ऋषभ पंत हमारी टीम के बड़े और अभिन्न अंग है और T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया (T20 World Cup 2022) में वह हमारी टीम का अभिन्न हिस्सा होंगे

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत अपनी फॉर्म से झूझते हुए दिखे, साथी ही कप्तानी में भी उन पर सवाल उठाए गए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में वह मात्र 58 रन ही बना सके और कई बार सीरीज में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए आउट हुए। इसके बाद से लगातार क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत के स्थान को लेकर चर्चाएं होने लगी थी। लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अटकलों को विराम देते हुए साफ कर दिया है कि वह ऋषभ पंत टीम इंडिया के साथ ही रहेंगे


Rahul Dravid ने बड़ी जानकारी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत के बारे में कहा कि 'व्यक्तिगत तौर पर ऋषभ को सीरीज में रन बनाने चाहिए थे लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया लेकिन मैं आपको बता दूं कि वह आने वाले कुछ महीनों में भारतीय टीम के महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।' इसके अलावा उन्होंने कहा किसी भी खिलाड़ी को एक सीरीज के 2 या 3 मैचों से नही आंकना चाहिए चाहे वह बल्लेबाजी हो या कप्तानी

यह भी पढ़ें - India vs Ireland: कुछ ऐसी होगी आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन, क्या पांड्या देंगे रफ्तार के सौदागर को मौका

राहुल द्रविड़ ने कहा में आलोचनाओं को नहीं रोक सकता लेकिन क्रिकेट मैच के बीच के ओवरों में आपको आक्रामक क्रिकेट खेलने की जरूरत होती है ताकि खेल को थोड़ा और आगे बढ़ाया जा सके। कभी-कभी खिलाड़ी इस में सफल होते हैं तो कभी नहीं, लेकिन दो या तीन मैच के आधार पर किसी खिलाड़ी का चयन करना बहुत कठिन होता है।

यह भी पढ़ें - India vs Ireland: आयरलैंड दौरे पर जाने से पहले भारतीय खिलाड़ियों की हुई मौज, इतने दिनों की मिली छुट्टी

बता दें कि आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 158 के स्ट्राइक रेट से कुल 340 रन बनाए थे। वहीं उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो ऋषभ ने 48 मैच खेलते हुए 124.12 तो के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में ऋषभ पंत के नाम तीन अर्धशतक हैं जबकि 65 रन उनका हाईएस्ट स्कोर है