Shubman Gill Captaincy Qualities: सिर्फ छह महीने पहले की बात है, जब रोहित शर्मा के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत को कप्तानी की होड़ में सबसे आगे माना जा रहा था। हालांकि कई पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी कप्तानी का दावेदार मान रहे थे। लेकिन इन दोनों का दावा थोड़ा कमजोर था। राहुल अभी तक टेस्ट टीम में स्थायी जगह नहीं बना सके हैं और बुमराह की फिटनेस उनका साथ नहीं दे रही है। ऐसे में ऋषभ पंत कप्तानी की होड़ में मजबूत दावेदार थे। लेकिन समय का पहिया अलग ही दिशा में घूमा और शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी मिल गई। सवाल यह है कि आखिर गिल ने पंत को कप्तानी की रेस में कैसे पीछे छोड़ा? तो इसका जवाब में आईपीएलल 2025 है। जहां से गिल के कप्तानी बनने की राह निकली और पंत पीछे रह गए।
ऋषभ पंत को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है, लेकिन पहले वह कप्तानी की होड़ में शामिल थे। लेकिन आइपीएल 2025 में पंत खराब फॉर्म और उनकी कप्तानी में लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के निराशाजनक प्रदर्शन ने उन्हें कप्तानी की होड़ से बाहर कर दिया। लखनऊ ने 13 में से छह मैच जीते और सात हारे। टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। जबकि पंत 13 मैचों में सिर्फ 151 रन ही बना सके।
गिल को भारतीय क्रिकेट का प्रिंस माना जाता है और उनकी तीन बड़ी खूबियों ने उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी का ताज दिलाया।
शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस 2023 आईपीएल के फाइनल में पहुंची और उपविजेता रही। वहीं, आइपीएल 2025 के मौजूदा सीजन में टीम 13 में से 9 मैच जीतकर शीर्ष पर है। ऐसे में उन्होंने चयनकर्ताओं को अपनी कप्तानी का हुनर दिखाया।
कप्तानी के लिए सिर्फ किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि उसका व्यक्तित्व और नेतृत्व खूबियां भी देखी जाती हैं। गिल मैदान पर काफी शांत दिखते हैं और समय के साथ वह परिपक्व भी हुए हैं।
गिल का ड्रेसिंगरूम में काफी सम्मान है और उनकी छवि मैदान के अंदर और बाहर काफी अच्छी है। वह विवादों से भी दूर रहते हैं। मैदान पर वे आक्रामक भी हैं, लेकिन कभी मर्यादा का उल्लंघन नहीं करते।
2024 की शुरुआत में जब इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आई थी, उस समय से ही चयनकर्ता रोहित, विराट और अश्विन के विकल्प के अलावा नए टेस्ट कप्तान के बारे में सोचने लगे थे। इस सीरीज के बाद टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने चयनकर्ताओं से कहा था कि गिल के अंदर कप्तान बनने के गुण हैं।
37 वें - कप्तान बने गिल भारतीय टेस्ट टीम के
05 वें - सबसे युवा टेस्ट कप्तान हैं 25 वर्षीय गिल
25 - आईपीएल मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 14 जीते और 11 हारे
Published on:
25 May 2025 07:59 am