
नई दिल्ली । धोनी और रैना की दोस्ती के बारे में सब जानते हैं । दोनों ऑन-फीलड और ऑफ़-फीलड अच्छी बॉन्डिंग रखते हैं । रैना मस्तीखोर हैं तो अक्सर वो धोनी के बारे में कुछ ना कुछ नया लेकर सामने आते रहते हैं । ताजे मामले में उन्होंने धोनी के बारे में कई राज खोले हैं
रैना के मुताबिक़ धोनी भी करते हैं गुस्सा
फील्ड पर खुद को ककड़ी जैसे ठंडा रखने के लिए मशहूर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी फील्ड पर गुस्सा होते हैं । रैना कहते हैं जब कैमरा ऑफ हो जाता है तब माही भाई गुस्सा होते हैं, बस इसी वजह से आपलोग धोनी को गुस्सा होते नहीं देख पाते । धोनी तब गुस्सा होते हैं जब ओवर खत्म होता है और कुछ पलों के लिए कैमरा खिलाड़ियों पर से नजरें हटा लेता है । धोनी बस तभी अपना गुस्सा उस खिलाड़ी को दिखाते हैं जिस खिलाड़ी पर उन्हें गुस्सा आता है ।
रैना ने तारीफ़ कर बताई खेल पर धोनी की पकड़
रैना ने आगे बोला धोनी अपने खेल में बहुत मजबूत हैं उन्हें पता होता है कब क्या करना है ।धोनी के पास हमेशा तीन गेम प्लान होतें है । गेम प्लान एक के फेल होने पर वो दुसरा इस्तेमाल करते हैं और दूसरे के फेल होने पर तीसरा । धोनी के पास हमेशा गेम प्लान A , B और C होता है जिसको वो अपने हिसाब से इस्तेमाल करते हैं ।
पकिस्तान के साथ हुए एक मैच इंसिडेंट का भी किया जिक्र
माही भाई के चेहरें से यह कभी नहीं जान सकते है वह क्या सोच रहा है । वही कभी गुस्सा भी हो जाते है, लेकिन वह अपने गुस्से को अपने चेहरें से दिखाते नहीं । जब ओवर खत्म हो जाता है और टीवी पर एड आता है और कैमरा बंद हो जाता है, तो वह जिस खिलाड़ी पर गुस्सा होते हैं उस से कहते हैं सुधार जा तु, मेरी नजरें लगातार तेरे पर है । भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच चल रहा था और उमर अकमल ने धोनी भाई से मेरी शिकायत की थी, कि मैं उसको गाली दे रहा हूं। जब धोनी भाई ने मुझसे पूछा कि क्या हो रहा है ? तो मैंने धोनी भाई से कहा कुछ नहीं मैं सिर्फ प्रेशर बनाने के लिए उसकी तरफ बॉल को ज्यादा थ्रो कर रहा हूं । इसके बाद भाई मुझसे बोले और दे #ले को और ऐसे ही प्रेशर बना इस पर ।"
Published on:
22 Jun 2018 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
