19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल-2020 के लिए राजस्थान ने स्मिथ को नियुक्त किया कप्तान, रहाणे संभाल सकते हैं दिल्ली की कमान

आईपीएल की नीलामी में जाने से पहले टीमें मैनेजमेंट के स्तर पर अपनी संरचना ठीक कर लेना चाहती है, ताकिक कप्तान अपनी मर्जी के खिलाड़ी ले सके।

2 min read
Google source verification
Steve smith

नई दिल्ली : ट्रेडिंग विंडो के जरिये अजिंक्य रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स को देने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने एक और बड़ा फैसला लिया है। उसने आईपीएल-2020 के लिए टीम की कप्तानी स्टीवन स्मिथ को सौंप दी है। वहीं ऐसी खबर आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स पिछले सीजन में कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में अच्छा करने के बावजूद अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंप सकती है।

IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, गौतम के बाद रहाणे ने भी छोड़ा साथ

पिछले सीजन में बीच सत्र में रहाणे को हटा दिया था

राजस्थान रॉयल्स ने पिछले साल में टूर्नामेंट के बीच ही अजिंक्य रहाणे को कप्तानी से हटा कर स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंप दी थी। ऐसा निर्णय रहाणे की कप्तानी में शुरुआती आठ मैचों में सिर्फ दो में जीत मिलने के बाद किया था। स्मिथ के कप्तान बनते ही टीम की स्थिति में सुधार आया था और राजस्थान ने अंतिम सात मुकाबलों में से चार में जीत हासिल की थी।

कोच ने दी जानकारी

राजस्थान रॉयल्स टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान के साथ काम करते हुए राजस्थान रॉयल्स को एक नई ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं।

तेंदुलकर ने कहा, अच्छी पिचें न होने से विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज नहीं आ रहे सामने

इन खिलाड़ियों को किया है रीटेन

राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान स्टीवन स्मिथ के साथ संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, रियान पराग, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, महिपाल लोमरूर, वरुण एरान और मनन वोहरा को रीटेन किया है तो वहीं एस्टन टर्नर, ओसाने थॉमस, शुभम रंजाने, प्रशांत चोपड़ा, एस सोढ़ी, जयदेव उनादकट, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। बता दें कि 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी से पहले हर टीम अपने पर्स में ज्यादा पैसा लेकर जाना चाहती है। इसलिए वह अपने उन खिलाड़ियों को रिलीज कर रही है, जो पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे।