20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Royals ने लांच की अपनी नई जर्सी, यहां की ऐतिहासिक स्मारक से है प्रेरित

Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी को राजस्थान में ही बनाया गया है। इसकी डिजाइन राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ स्मारक से प्रेरित है।

less than 1 minute read
Google source verification

Rajasthan Royals New Jersey

Rajasthan Royals New Jersey: IPL 2025 का शेड्यूल भले ही आना बाकी हो, लेकिन इससे पहले ही राजस्थान रॉयल्स ने अपनी नई जर्सी का अनावरण कर दिया है। आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन टीम ने सोशल मीडिया पर अपनी नई किट को जारी किया है। इस दौरान टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) भी उपस्थित थे। राजस्थान रॉयल्स की जर्सी गुलाबी और नीले रंग की है।

राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी को राजस्थान में ही बनाया गया है। इसकी डिजाइन राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ स्मारक से प्रेरित है, जिसकी झलक जर्सी के आगे और पीछे दोनों हिस्सों में देखने को मिलेगी। फ्रेंचाइजी ने अपनी वेबसाइट पर नई जर्सी को बिक्री के लिए भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें- IPL 2025 के लिए जानिए किन तीन टीमों ने नहीं किया अपने कप्तान का ऐलान

संजू सैमसन करेंगे टीम का नेतृत्व

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने छह खिलाड़ियों संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन किया था। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में 14 खिलाड़ियों को साइन किया था। राजस्थान रॉयल्स ने 2008 के बाद से IPL ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में वह एक बार फिर संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स IPL ट्रॉफी के लिए पूरा जोर लगाएगी।

IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स स्क्वाड

संजू सैमसन (कप्तान), शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुनाल राठौड़, सिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नीतीश राणा, युद्धवीर सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, वानिंदु हसारंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह