
Rajasthan Royals Playoff Scenario: खराब दौर से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स की टीम आज रविवार 28 अप्रैल को आईपीएल 2025 मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरेगी तो उसके सामने हर हाल में जीत दर्ज करने की चुनौती होगी। राजस्थान की टीम 9 मैचों में सात हार चुकी है और यदि वह आज गुजरात के खिलाफ भी मैच गंवा देती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की सभी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। गौरतलब है कि पिछले छह सीजन में टीम सिर्फ दो बार (2022 व 2024) प्लेऑफ में पहुंच सकी है।
- लगातार पांच मैच हार चुकी राजस्थान ने कुल नौ मैच खेले हैं और दो जीते जबकि सात हारे हैं। टीम अभी पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है।
- राजस्थान को अभी पांच मैच और खेलने हैं। प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखने के लिए उसे सभी मैच जीतने होंगे, ताकि वह 14 अंक तक पहुंच सके।
- सभी मैच जीतने के अलावा राजस्थान टीम को अपना नेट रन रेट भी बढ़ाना होगा। इसके बाद भी उसका भाग्य दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर करेगा।
चोटिल होने के कारण कप्तान संजू सैमसन पिछले दो मैचों में नहीं खेल सके हैं। गुजरात के खिलाफ भी उनके खेलने पर संशय कायम है। वह पिछले कई दिन से जयपुर में रहकर भी रिहैब कर रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति रियान पराग टीम की कमान संभाल रहे हैं।
राजस्थान का इस सीजन घरेलू मैदान पर भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में कुल दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस को हरा पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि दोनों के बीच अब तक आईपीएल में कुल सात मैच खेले गए हैं, जिसमें से 6 गुजरात ने जीते हैं। जबकि राजस्थान को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है।
Published on:
28 Apr 2025 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
