10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स के पास आज आखिरी मौका, अब भी मिल सकता है प्लेऑफ का टिकट, जानें पूरा समीकरण

Rajasthan Royals Playoff Scenario: आईपीएल के 18वें सीजन में आज रविवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा। खास तौर पर राजस्‍थान के लिए ये मैच बेहद महत्‍वपूर्ण है, क्‍यों‍कि इस मैच को हारते ही वह ऐलि‍मिनेट हो जाएगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 28, 2025

RR vs RCB

Rajasthan Royals Playoff Scenario: खराब दौर से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स की टीम आज रविवार 28 अप्रैल को आईपीएल 2025 मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरेगी तो उसके सामने हर हाल में जीत दर्ज करने की चुनौती होगी। राजस्थान की टीम 9 मैचों में सात हार चुकी है और यदि वह आज गुजरात के खिलाफ भी मैच गंवा देती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की सभी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। गौरतलब है कि पिछले छह सीजन में टीम सिर्फ दो बार (2022 व 2024) प्लेऑफ में पहुंच सकी है।

प्लेऑफ की धुंधली उम्मीदें कायम

- लगातार पांच मैच हार चुकी राजस्थान ने कुल नौ मैच खेले हैं और दो जीते जबकि सात हारे हैं। टीम अभी पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है।

- राजस्थान को अभी पांच मैच और खेलने हैं। प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखने के लिए उसे सभी मैच जीतने होंगे, ताकि वह 14 अंक तक पहुंच सके।

- सभी मैच जीतने के अलावा राजस्थान टीम को अपना नेट रन रेट भी बढ़ाना होगा। इसके बाद भी उसका भाग्य दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर करेगा।

कप्तान संजू के खेलने पर संशय कायम

चोटिल होने के कारण कप्तान संजू सैमसन पिछले दो मैचों में नहीं खेल सके हैं। गुजरात के खिलाफ भी उनके खेलने पर संशय कायम है। वह पिछले कई दिन से जयपुर में रहकर भी रिहैब कर रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति रियान पराग टीम की कमान संभाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया, क्रुणाल पंड्या ने ठोके 73 रन

घर पर पहली जीत की तलाश

राजस्थान का इस सीजन घरेलू मैदान पर भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में कुल दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

गुजरात के खिलाफ खराब रिकॉर्ड

राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए गुजरात टाइटंस को हरा पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्‍योंकि दोनों के बीच अब तक आईपीएल में कुल सात मैच खेले गए हैं, जिसमें से 6 गुजरात ने जीते हैं। जबकि राजस्‍थान को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है।