scriptrakheem cornwall in west indies 18 players team for camp scored double hundred in t20 india vs west indies | IND vs WI: भारत को इस 140 किलो वजनी खिलाड़ी से है सबसे ज्‍यादा खतरा! टी20 में ठोक चुका है दोहरा शतक | Patrika News

IND vs WI: भारत को इस 140 किलो वजनी खिलाड़ी से है सबसे ज्‍यादा खतरा! टी20 में ठोक चुका है दोहरा शतक

locationनई दिल्लीPublished: Jul 01, 2023 01:03:05 pm

Submitted by:

lokesh verma

IND vs WI : टीम इंडिया वेस्‍टइंडीज के दौरे पर 12 जुलाई से दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। मेजबान वेस्‍टइंडीज ने अभी टीम का चयन नहीं किया है, लेकिन कैम्प के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन किया है। जिसमें एक ऐसे खतरनाक खिलाड़ी को भी शामिल किया है, जो 140 किलोवजनी है और टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक भी ठोक चुका है।

rakheem-cornwall.jpg
भारत को इस 140 किलो वजनी खिलाड़ी से है सबसे ज्‍यादा खतरा! टी20 में ठोक चुका है दोहरा शतक।
IND vs WI : टीम इंडिया वेस्‍टइंडीज के दौरे पर रवाना हो चुकी है। जहां भारतीय टीम पहले वह अभ्‍यास मैच खेलेगी और इसके बाद 12 जुलाई से वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का पहले ही चयन हो चुका है। वहीं, मेजबान वेस्‍टइंडीज ने कैम्प में हिस्सा लेने के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन किया है। इस 18 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड में वेस्‍टइंडीज ने एक ऐसे खतरनाक खिलाड़ी को भी शामिल किया है, जो टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ चुका है। माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी का कैरेबियाई टीम की प्‍लेइंग इलेवन में चुना जाना तय है। आइये आपको भी बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है और इसका रिकॉर्ड कैसा है?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.