RakshaBandhan 2023: रिंकू सिंह और ऋषभ पंत समेत कई क्रिकेटर्स ने कुछ इस तरह मनाया रक्षाबंधन, यहां देखें
नई दिल्लीPublished: Aug 31, 2023 10:16:11 am
RakshaBandhan 2023 : भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह से लेकर ऋषभ पंत समेत भारत के कई खिलाड़ियों ने भी रक्षाबंधन का पर्व मनाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की हैं।


रिंकू सिंह और ऋषभ पंत समेत कई क्रिकेटर्स ने कुछ इस तरह मनाया रक्षाबंधन।
RakshaBandhan 2023 : भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें जहां भाई की कलाई पर प्यार से भरा मजबूत धागा बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं तो वहीं भाई भी हर मुश्किल दौर में उसका साथ देने का वादा करते हैं। आम हो या खास हर कोई अपने तरीके से इस त्योहार को सेलिब्रेट कर रहा है। युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह से लेकर ऋषभ पंत समेत भारत के कई खिलाड़ियों ने भी रक्षाबंधन का पर्व मनाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की हैं। फैंस इन पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।