14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत को कल तक भला-बुरा कहने वाले रमीज राजा हुए टीम इंडिया के मुरीद, पाकिस्तान को लताड़ा

Ramiz Raja : भारतीय टीम के न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने पर पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा भी टीम इंडिया के फैन हो गए हैं। उन्होंने इस जीत के लिए जहां भारत की तारीफ की है तो पाकिस्तान के खिलाड़ियों को लताड़ लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मिनी रोहित शर्मा बताया है।

2 min read
Google source verification
ramiz-raja-on-india-win-odi-series-against-new-zealand-message-to-pakistan-rohit-sharma-shubman-gill.jpg

भारत को कल तक भला-बुरा कहने वाले रमीज राजा हुए टीम इंडिया के मुरीद, पाकिस्तान को लताड़ा।

Ramiz Raja : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से हटने के बाद पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा के सुर कुछ बदले-बदले नजर आ रहे हैं। चेयरमैन पद पर रहते हुए कल तक रमीज राजा जहां भारत के खिलाफ आग उगलते थे। वही रमीज आज टीम इंडिया की तारीफ में कसीदे गढ़ रहे हैं। टीम इंडिया ने श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे सीरीज जीती है। भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में पिछले 34 सालों में ये लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीत है। रोहित शर्मा के कुशल नेतृत्व में टीम इंडिया बहुत जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। इसी वजह से अब पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा भी टीम इंडिया के फैन हो गए हैं। उन्होंने इस जीत के लिए जहां भारत की तारीफ की है तो पाकिस्तान के खिलाड़ियों को लताड़ लगाई है।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने यूट्यूब चैनल के माध्यम से टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा है कि भारत को भारत की जमी पर हराना बेहद मुश्किल है। यह पाकिस्तान के साथ उपमहाद्वीप की अन्य टीमों के लिए भी बड़ी सीख है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम के पास पर्याप्त क्षमता है, लेकिन हम सीरीज जीतने के मामले में टीम इंडिया की तरह घरेलू प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में ही खेला जाएगा।

'कीवियों में आत्मविश्वास और लय की कमी'

रमीज राज ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड कोई बुरी टीम नहीं है। भारत से वनडे सीरीज हारने को लेकर रमीज ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर-1 पर हैं। हालांकि भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम अपने खेल में खुद ही फंस गई। कीवी टीम के बल्लेबाजों में आत्मविश्वास और लय बिलकुल नहीं थी।

यह भी पढ़े -भारत से वनडे सीरीज हारने के बाद टूट गए न्यूजीलैंड के कप्तान, गिनाए हार के कारण

शुभमन गिल को बताया मिनी रोहित शर्मा

उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों के पास भले ही अधिक स्पीड नहीं हो, लेकिन उनके पास क्वालिटी है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने सही जगह बॉल करने की आदत बना ली है। वह फील्ड के हिसाब से गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने स्लिप से जो न्यूजीलैंड पर दबाव बनाया, वह देखने में शानदार रहा। इसके साथ ही उन्होंने शुभमन गिल को मिनी रोहित शर्मा बताया। उन्होंने कहा कि गिल रोहित की तरह दिखते हैं। उनके पास अतिरिक्त समय है। उन्हें कुछ बदलने की जरूरत नहीं।

यह भी पढ़े - रोहित के 'गजनी' बनने पर विराट का वीडियो वायरल, बोले- मैंने ऐसा भुलक्कड़ नहीं देखा