
Ranji Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट का प्रतिष्ठित और सबसे अहम घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी पहली बार दो चरणों में खेला जा रहा है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र के पहले चरण का समापन हो गया है, जिसमें एलीट ग्रुप में सभी 32 टीमों ने 5-5 मैच खेले। अब इसका दूसरा चरण अगले साल जनवरी-फरवरी में खेला जाएगा। पहले चरण के समापन के बाद चारों ग्रुप की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ग्रुप-ए में बड़ौदा, ग्रुप-बी में विदर्भ, ग्रुप-सी में हरियाणा, जबकि ग्रुप-डी में तमिलनाडु की टीम शीर्ष पर हैं। ऐसे में इन चारों टीमों को नॉकआउट दौर में जगह मिलना लगभग तय है।
एलीट ग्रुप-ए में बड़ौदा की टीम ने पहले चरण में खेले अपने 5 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है और एक ड्रॉ खेला। बड़ौदा की टीम के अभी 27 अंक हैं तो वहीं उनका नेट रनरेट -0.082 का है। इसके बाद ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर जम्मू और कश्मीर की टीम 5 मैचों में तीन जीत और दो ड्रॉ के साथ दूसरे स्थान पर है जिसमें उनके कुल 23 अंक हैं। मुंबई 22 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर चल रहा है।
ग्रुप-बी में विदर्भ की टीम 28 अंकों के साथ शीर्ष पर है। विदर्भ ने अपने पांच मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की है जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। वहीं इसी ग्रुप में नंबर दो पर हिमाचल प्रदेश की टीम 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ मौजूद है। इस ग्रुप में 19 अंकों के साथ गुजरात तीसरे व 16 अंक लेकर राजस्थान चौथे नंबर पर है।
ग्रुप-सी में हरियाणा दो जीत और तीन ड्रॉ से 20 अंक लेकर शीर्ष पर मौजूद है। केरल की टीम 18 अंकों के साथ दूसरे व बंगाल और कर्नाटक क्रमश: तीसरे व चौथे नंबर पर हैं। बंगाल के खाते में एक जीत से 14 अंक हैं, वहीं कर्नाटक के 12 अंक हैं। कर्नाटक ने एक मैच जीता है, जबकि उसके चार मुकाबले ड्रॉ समाप्त हुए हैं।
ग्रुप-डी में तमिलनाडु की टीम 5 मैचों में 2 जीत और तीन ड्रॉ के साथ 19 अंक लेकर अभी शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं चंडीगढ़ की टीम तीन जीत व दो हार से 19 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। रेलवे और दिल्ली के एक समान 14-14 अंक हैं, लेकिन वह औसत के आधार पर क्रमश: तीसरे व चौथे नंबर पर बनी हुई हैं।
Published on:
18 Nov 2024 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
