
Ranji Trophy 2024-25 Highlights: शार्दुल ठाकुर ने मेघालय के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के अंतिम ग्रुप चरण के मैच में मुंबई के लिए दमदार प्रदर्शन किया। इस ऑलराउंडर ने पिछले मैच में जहां बल्ले से गदर काटा था तो वहीं इस मैच के दूसरे ओवर में हैट्रिक लेकर मेहमान टीम की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी के सामने मेघालय की टीम ने महज 2 रन के स्कोर पर 6 गंवा दिए। इस दौरान पांच बल्लेबाजों को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा। अब मेहमान टीम एक-एक रन के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है।
शार्दुल ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज निशांत चक्रवर्ती को आउट करके अपना खाता खोला। इसके बाद उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में वापसी करते हुए लगातार तीन गेंदों पर अनिरुद्ध बी, सुमित कुमार और जसकीरत को आउट किया, जिससे मेघालय का स्कोर 2/5 हो गया। उनके हैट्रिक शिकारों में से दो क्लीन बोल्ड हुए, जबकि एक अन्य शम्स मुलानी के हाथों कैच आउट हुआ। इसके बाद अगले ही ओवर में मोहित अवस्थी अर्पित सुभाष (2) को अपना शिकार बनाते हुए मेघालय का स्कोर 2/6 पहुंचा दिया।
रणजी ट्रॉफी में अब तक के अपने शानदार प्रदर्शन के साथ शार्दुल ठाकुर बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए दावा पेश कर रहे हैं, जिसके वे हकदार हैं। बता दें कि उन्हें 2024 में कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटा दिया गया था। इस सीज़न में 7 मैचों में उनके नाम 17 विकेट हैं (मेघालय के खिलाफ़ खेल में लिए गए विकेट को छोड़कर)। ठाकुर कभी भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य थे और सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडरों में से एक थे, खासकर विदेशी परिस्थितियों में।
मैच की बात करें तो मुंबई ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का विकल्प चुना। पिछले मैच में जम्मू-कश्मीर से मिली हार के बाद अजिंक्य रहाणे और उनकी टीम मेघालय को हराने की पूरी कोशिश करेगी, क्योंकि टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने के लिए यह मुकाबला जीतना ज़रूरी है। मुंबई रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे के बगैर ये मुकाबला खेल रही है।
Published on:
30 Jan 2025 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
