
Vidarbha vs Mumbai, Ranji Trophy Live Streaming: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा सेमीफाइनल मुक़ाबला मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जाएगा। नागपुर के विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में मुंबई की ओर से पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे, विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं विदर्भ से करुण नायर और अथर्व तायडे जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते दिखेंगे। तो आइए इस जानते हैं कि आप कब, कहां और कैसे इस मुक़ाबले को फ्री में देख सकते हैं।
Ranji Trophy: कब खेला जाएगा मुंबई और विदर्भ के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच?
मुंबई और विदर्भ का दूसरा सेमीफाइनल मुक़ाबला सोमवार यानि 17 फरवरी से खेला जाएगा।
Ranji Trophy: कहां खेला जाएगा मुंबई और विदर्भ के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच?
मुंबई और विदर्भ का दूसरा सेमीफाइनल मुक़ाबला नागपुर के विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम में खेला जाएगा।
Ranji Trophy: कब शुरू होगा मुंबई और विदर्भ के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच?
मुंबई और विदर्भ का दूसरा सेमीफाइनल मुक़ाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस 8.30 पर होगा।
Ranji Trophy: कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे मुंबई और विदर्भका सेमीफाइनल मुक़ाबला?रणजी ट्रॉफी 2024-25 के प्रसारण का अधिकार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के पास है। आप स्पोर्ट्स 18 के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री के साथ यह मुक़ाबले देख सकते हैं।
Ranji Trophy: फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं।
Ranji Trophy: फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
जियो हॉटस्टार ऐप पर इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में एप इंस्टॉल करके फ्री में मैच देख सकते हैं।
Updated on:
16 Feb 2025 05:51 pm
Published on:
16 Feb 2025 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
