30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात के 3 बजे इनका फोन आते ही पिज्जा आर्डर करते है राशिद खान, जानें किन्हें करते हैं इतना प्यार

राशिद खान, गौरव कपूर के टॉक शो 'ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस' में खुल कर अपनी जिंदगी के बारे में बात करते नजर आए।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jun 17, 2018

RASHID KHAN

रात के 3 बजे इनका फोन आते ही पिज्जा आर्डर करते है राशिद खान, जानें किनके लिए है ऐसा प्यार

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान इस समय दुनिया के नंबर-1 T20 गेंदबाज हैं। इसके साथ ही एकदिवसिए क्रिकेट में बोलिंग चार्ट्स में वह दूसरे स्थान पर हैं। चैंपियन गेंदबाज राशिद ने गौरव कपूर के टॉक शो 'ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस' पर अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले। उन्होंने काफी मजेदार पर्सनल बातों के साथ अपने लेग स्पिन के हुनर के सिखने के बारे में भी बात की। जानकारी के लिए आपको बता दें की राशिद खान का अफगानिस्तान में बहुत बड़ा परिवार है और वह घर जाकर खूब मजे करते हैं।


राशिद से कौन मंगाता है आधीरात को पिज्जा
राशिद ने बताया कि वह जब घर जाते हैं तब उनके सभी भतीजे जोकि गिनती में 15-16 हैं वह उन्ही के साथ सोते हैं। उन्होंने बताया कि वह सब रात भर जागते हैं और उनसे बातें करते हैं। रात में 3-4 बजे सब पिज्जा खाने की सिफारिश करते हैं और राशिद को पिज्जा मंगाना पड़ता है। उन्होंने बताया जब वह विदेश दौरे पर भी होते हैं तब भी उनके भतीजे हमेशा देर रात पिज्जा मंगाने को कहते हैं जिसपर राशिद की मां नाराज भी होती हैं लेकिन राशिद मां को बच्चों के लिए पिज्जा मंगवाने को मना लेते हैं।


मुरलीधरन के आगे किसी की नहीं सुनते हैं राशिद
राशिद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेलते हैं, इस टीम के गेंदबाजी कोच है मुथैया मुरलीधरन। उन्होंने बताया कि मुरलीधरन ने उनसे कहा था कि गेंद को तेज फेकना उनकी ताकत है और उनको वह छोड़ना नहीं चाहिए। इसके बाद राशिद से बहुत सारे कोच ने उनसे गेंदबाजी धीमी गति से करने और गेंद को अधिक हवा देने को कहा लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी। उन्होंने बताया कि वह 800 विकेट लेने वाले गेंदबाज की सुने या किसी और की।


यह हैं राशिद के पसंदीदा गेंदबाज
राशिद ने बताया जब वह छोटे थे तब शेन वार्न और मुरलीधरन सबसे सफल गेंदबाज हुआ करते थे लेकिन उनके पसंदीदा गेंदबाज भारत के अनिल कुम्बले और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी थे। उन्होंने बताया यह दोनों गेंदबाज तेज गति से स्पिन गेंदबाजी करते थे इसलिए वह उन दोनों को पसंद करते थे। राशिद ने बताया जब वह घर पर खेलते थे तब वह अपने भाइयों को तेज गति से स्पिन गेंदबाजी करते थे जोकि उनके भाई खेल नहीं पाते थे इसीलिए वह बचपन से स्पिन गेंदबाजी तेज गति से करते आए हैं। इसके साथ ही राशिद ने अपनी ज़िन्दगी की कई और रोचक बातें इस टॉक शो में बताईं।