
England vs Afghanistan: अफगानिस्तान और इंग्लैंड में से किसी एक टीम का सफर आज चैंपियंस ट्रॉफी से खत्म हो जाएगा। इंग्लैंड को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 350 रन से ज्यादा बनाने के बावजूद हार मिली थी जबकि अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका ने 107 रनों से करारी शिकस्त दी थी। ग्रुप ए में जहां दो टीमों ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है तो ग्रुप बी में अभी भी सभी चार टीमों की उम्मीदें अंतिम चार में प्रवेश करने पर टिकी हैं। इंग्लैंड के लिए ये इतना आसान भी नहीं होने वाला क्योंकि आखिरी बार जब वनडे में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो जीत का सेहरा अफगानिस्तान के सिर बंधा था। 2023 विश्व कप में अफगानिस्तान ने दिल्ली में इंग्लैंड को 69 रन से मात दी थी।
उसी इतिहास को दोहराने के इरादे से अफगानिस्तान की टीम फिर से तैयार है। मैच से पहले टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान को अलग ही प्रैक्टिस करते देखा गया, जो शायद ही कभी आपने किसी स्पिनर को करते हुए देखा होगा। राशिद खान मैच शुरू होने से पहले 2 गेंदों से प्रैक्टिस करते नजर आए। इस पर जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने बताया कि वह अपने हाथ को खोलना चाहते हैं और पूरा खुलकर गेंद डालना चाहते हैं। इससे स्पिन पर तो फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन गेंद को अपने कंट्रोल में रखने के लिए ऐसी प्रैक्टिस की जाती है।
अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड ने जेमी ओवर्टन को ब्रायडन कार्स की जगह टीम में शामिल किया है, जो पिछले मुकाबले में चोटिल हो गए थे और वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद और मार्क वुड।
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद और फजलहक फारूकी।
Published on:
26 Feb 2025 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
