
अफगानिस्तान, फाइल फोटो
Zimbabwe vs Afghanistan: करिश्माई लेग स्पिनर राशिद खान लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में शामिल किया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ मार्च 2021 में खेला था। हालाकि इसके बाद वह कमर की चोट के चलते क्रिकेट के इस सबसे लंबे फार्मेंट से दूरी बना ली थी।
26 वर्षीय लेग स्पिनर राशिद खान इस वर्ष टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली और पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जा रही अफगानिस्तान की टीम का प्रमुख खिलाड़ी है। उनकी वापसी को लेकर अफगानिस्तान के मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलेमानखिल ने एक बयान में कहा, राशिद खान की टेस्ट टीम में वापसी हुई है, जो हमारे रेड बॉल के खेल के लिए एक आशाजनक संकेत है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में 26 दिसंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने सात अनकैप्ड खिलाड़ियों का चयन किया है। इसमें ऑलराउंडर इस्मत आलम, बाएं हाथ के स्पिनर जहीर शहजाद और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बशीर अहमद को घरेलू प्रदर्शन के चलते अफगानिस्तान टीम में शामिल किया गया है।
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, इकराम अलिखिल, अफसर जजई, रियाज हसन, सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, बहीर शाह महबूब, इस्मत आलम, अजमतुल्लाह उमरजई, जहीर खान, जिया उर रहमान अकबर, जहीर शहजाद, राशिद खान, यामीन अहमदज़ई , बशीर अहमद अफगान, नवीद जादरान, फरीद अहमद मलिक।
Published on:
16 Dec 2024 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
