
लंदन।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के लिए अब कुछ नहीं बचा है। अब कोई चमत्कार ही उसे सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान भले ही मैच जीत जाए, लेकिन उसके बाहर होने के चांस ज्यादा हैं। हाल ही में इंग्लैंड की न्यूजीलैंड पर जीत से पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के रास्ते बंद हो गए थे। टीम की इस दुर्गती से पाकिस्तानी फैंस और कई पूर्व खिलाड़ी सदमे में हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने तो विश्व कप में फिक्सिंग होने तक की बात कह दी है।
फिक्स था न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का मैच ?
दरअसल, राशिद लतीफ ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच को फिक्स बताया है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया मैच फिक्स था। दोनों टीमों ने हर वो कोशिश की जिससे कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने से रोका जाए। एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में राशिद लतीफ ने ये बात कही। उन्होंने कहा, 'जब न्यूजीलैंड के 4 विकेट गिर गए थे तब इयान मॉर्गन ने आदिल राशिद और जो रूट से गेंदबाजी कराई, ताकि हार का अंतर कम हो सके। इसके अलावा इंग्लैंड ने जानबूझकर धीमी बल्लेबाजी की ताकि वे 370 या उससे अधिक का स्कोर नहीं बनाएं और हार का अंतर कम हो सके।'
दो पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत पर भी लगाया फिक्सिंग का आरोप
आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी भारत पर मैच फिक्स करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने देने के लिए जानबूझकर अपना मैच हार जाएगा। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम मैच हार गई थी। अगर भारत वो मैच जीतता तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता था। वकार युनूस ने भी इंग्लैंड से भारत की हार पर सवाल उठाए थे और कहा था कि टीम इंडिया ने खेल भावना नहीं दिखाया। पाकिस्तनी फैन और पूर्व खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार को जबरदस्ती हारा हुआ मैच बता रहे हैं।
आपको बता दें कि अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो बस एकमात्र रास्ता यही है कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए कम से कम 316 रनों से हराया जाए। यदि बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय ले लिया तो पाकिस्तान वहीं वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा।
Updated on:
05 Jul 2019 12:08 pm
Published on:
05 Jul 2019 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
