
मोदी के इस मंत्री को कोहली और अनुष्का पर ट्वीट करना पड़ा भारी, लोगों ने जमकर लगा दी क्लास
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से स्वच्छता अभियान की मुहिम छेड़ी है, तब से लोगों में भी इसके प्रति जागरुकता बढ़ी है। आम इंसानों के साथ बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाते दिख रहे है। अभी हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सड़क पर कचरा फेकते लोगों की जमकर क्लास लगा दी। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। ऐसे में केंद्रीय मंत्री और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अनुष्का को ट्वीट कर उनकी तारीफ की थी। लेकिन मोदी के इस मंत्री को ऐसा करना महंगा पड़ गया। लोगों ने स्वच्छ भारत को लेकर उनकी जमकर क्लास लगाई।
रविशंकर को किया जमकर ट्रोल
जी हां! शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें अनुष्का शर्मा राहचलते सड़क को गंदा करने वाले लोगों से तीखे सवाल करती दिख रही है। इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ट्विटर पर शेयर करते हुए अनुष्का की तारीफों के पुल बंधे। बदले में लोगों ने रविशंकर को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने उनसे पूछा के जब पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे थे तब आप कहां थे। उस वक़्त आप से एक भी ट्वीट नहीं हुआ। एक शख्स ने रविशंकर पर कटाक्ष जड़ते हुए कहा जब रेडिओ जॉकी मलिश्का ने स्वच्छता के मुद्दे पर सवाल उठाए थे तब उन्हें ट्रोल किया गया था तब आप उनके समर्थन में नहीं आए। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो कोहली और अनुष्का पर सवाल उठा दिए। उन्होंने लिखा अनुष्का ने खुद सीट बेल्ट नहीं पहन रखा है और कोहली गाड़ी चलते हुए अनुष्का का वीडियो बना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा "शाबासी देनी है तो उन बच्चो को क्यो नही देते जो कचरा को बीनकर और उसको बेच कर अपना पेट पालते है। ये अमीर लोग सिर्फ दिखावा करते है। मटन,चिकन प्लेट में लेकर कहेंगे कि जानवरो का ख्याल रखो।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को साफ करने का मुहिम छेड़ी थी
बता दें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को साफ करने का मुहिम छेड़ रखा है। इस मुहिम के तहत 2019 तक भारत को स्वच्छ बनाने की योजना बनाई गई थी। इस मिशन का देश के कई जगहों पर अच्छा प्रभाव भी पड़ा। लेकिन कुछ जगहों पर आज भी हालात पहले जैसे ही हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री का ट्रोल होना यह भी दिखता है की कहीं न कहीं इस अभियान के तहत किए गए कामों से लोग अभी भी असंतुष्ट हैं।
Published on:
17 Jun 2018 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
