नई दिल्लीPublished: Feb 06, 2023 03:36:55 pm
Siddharth Rai
श्रीधर ने अपनी किताब कोचिंग बियॉन्ड में लिखा, अक्टूबर 2019 में पुजारा दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 61 गेंद पर सिर्फ 8 रन बनाकर खेल रहे। इसके बाद कोच शास्त्री ने दूसरे खिलाड़ी से पुजारा को संदेश भिजवाया और कहा- लूना की सवारी बंद करो और हार्ले-डेविडसन पर बैठो।
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा जब भी क्रीज़ पर आते हैं दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज का हौसला टूट जाता है। पुजारा एकदम अलग अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हैं। टी20 क्रिकेट के इस दौर में पुजरा की ओल्ड स्कूल बल्लेबाजी गेंदबाजों को थका देती है। उनके क्रीज पर टिके रहने की क्षमता ने कई बार भारतीय टीम के पक्ष में मैच का रुख मोड़ दिया। लेकिन एक बार औजारा की धीमी बल्लेबाजी से रवि शास्त्री परेशान को गए थे और उन्होंने मैच के बीच में उन्हें एक अजीबो गरीब मैसेज भेजा था।