
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का दूसरे कार्यकाल में पूरा ध्यान बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने पर होगा। ये बातें खाड़ी के एक मीडिया से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि उनकी एक नजर युवाओं पर है और दूसरी नजर तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने पर।
युवाओं को तैयार करना लक्ष्य
रवि शास्त्री ने कहा कि आप यह कभी न भूलें कि आप जीत के लिए खेलते हैं, लेकिन साथ ही युवाओं पर भी ध्यान दें। शास्त्री का मानना है कि युवाओं को टी-20 विश्व कप और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए तैयार करना काफी अहम होगा। उन्होंने कहा कि यह देखते हुए रास्ता तैयार किया जाना चाहिए कि टी-20 विश्व कप के लिए हमारे पास 12 महीने और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए 18-20 महीने का समय है। बदलाव के इस दौर के मद्देनजर युवाओं पर ध्यान देना बेहद अहम है, ताकि वे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ घुल मिल जाएं और हमें एक मजबूत टीम प्रदान करें।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सम्मान की लड़ाई
टीम इंडिया के मुख्य कोच ने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट चैम्पियनशिप सम्मान की लड़ाई होगी। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हम घर में खेल रहे हैं। एक वजह यह भी है कि यह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप है। इसलिए अब एक से अधिक कारण है कि अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि हम विश्व की नंबर वन टीम हैं और पिछले तीन साल से शीर्ष पर हैं, इसलिए प्रतिष्ठा भी दांव पर है और टेस्ट चैम्पियनशिप में तो अब अंक भी गिने जाएंगे।
Updated on:
09 Sept 2019 08:16 pm
Published on:
09 Sept 2019 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
