
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने किया बड़ा खुलासा।
Team India : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अहम मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल करने पर कई दिग्गजों ने टीम मैनेजमेंट के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, खुद रविचंद्रन अश्विन भी इस फैसले पर हैरानी जता चुके हैं। इसी बीच अब रविचंद्रन अश्चिन ने खुलासा किया है कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम कुछ ऐसा हो रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं है। क्या टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं? आइये जानते हैं अश्विन ने क्या कहा है?
दरअसल, तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेल रहे रविचंद्रन अश्चिन से जब यह सवाल किया गया कि आप टीम इंडिया के कौन से खिलाड़ी से ज्यादा खुले हुए हैं और किससे मदद की आशा रखते हैं? इस अश्विन ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि यह एक ऐसा वक्त है, जहां हर कोई कलीग है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था, जब सब हमारे दोस्त हुआ करते थे। लेकिन, अब वे सब हमारे कलीग है। क्योंकि अब यहां हर कोई अपने आप को आगे समझता है।
'टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में अब पहले जैसी फीलिंग नहीं आती'
अश्विन ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि क्रिकेट में आप तब और निखरते हो, जब आप चीजों को शेयर करते हो। इससे आपको क्रिकेट की तकनीक और किसी की जर्नी के बारे में पता चलता है। लेकिन, अब टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सबसे अलग रहने जैसी फीलिंग आती है। अश्विन ने कहा कि अगर आप सीखना चाहते हैं तो कोचिंग या किसी कोच को पैसे देकर सीख सकते हैं।
यह भी पढ़ें :बुमराह इस सीरीज से करने जा रहे टीम इंडिया में वापसी, BCCI अधिकारी ने की पुष्टि
टीएनपीएल में हाथ आजमा रहे अश्चिन
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन फिलहाल तमिलनाडु प्रीमियर लीग में डिंडीगुल ड्रेगन्स की ओर से खेल रहे हैं। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई-अगस्त में दो टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे की सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड का ऐलान 27 जून को किए जाने की संभावना है। उम्मीद है कि अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाने वाले रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर टीम इंडिया में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : मियांदाद ने भारत को लेकर फिर उगला जहर, ये बयान सुनकर आग-बबूला हो जाएंगे आप
Published on:
19 Jun 2023 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
