
भारतीय टीम इंडिया के स्टार स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अपने साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने स्पष्ट कहा कि अगर किसी टेस्ट में उन्हें और रवींद्र जडेजा को साथ नहीं खिलाया जाए और सिर्फ जड्डू को प्लेइंग इलेवन में रखा जाए तो इसमें जडेजा की नहीं, मेरी गलती है। क्योंकि 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। अगर मुझे नहीं खिलाया जाता है तो मुझे इस चीज पर काम करने की आवश्यकता है कि मैं और क्या बेहतर कर सकता हूं? मैं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने के लिए रवींद्र जडेजा को किडनैप करके घर में थोड़ी रख सकता हूं।
दरअसल, विमल कुमार ने यूट्यूब चैनल पर अश्विन से सवाल किया कि जब आप और रवींद्र जडेजा में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो आप क्या सोचते हैं? इस पर अश्विन ने कहा कि ऐसा ज्यादा बार नहीं हुआ है और ये मेरी समस्या है, जड्डू की थोड़ी है। मतलब अगर मैं प्लेइंग इलेवन में नहीं हूं तो ये जड्डू का कसूर नहीं, बल्कि मेरा है। मैं इसके बाद सोचता हूं कि कैसे बेहतर हो सकता हूं।
अश्विन ने कहा कि मैं रवींद्र जडेजा को किडनैप करके घर में थोड़ी रख सकता हूं। मुझे मौका नहीं मिला है तो नहीं मिला। मेरी सोच ये ही रहती है कि मैं और कैसे बेहतर कर सकता हूं। इसमें जलने वाली कोई बात नहीं है। टीम में 11 ही खेल सकते हैं। जो नहीं खेलता है, उसे खुद हैंडल करना चाहिए कि इसमें किसी की गलती नहीं। मुझे अपनी बल्लेबाजी पर और फील्डिंग पर काम करना चाहिए। मैं जड्डू की तरह फील्डिंग नहीं कर सकता। मगर मेरे अंदर ये चीज रहनी चाहिए कि मैं प्रयास करूं कि जैसी मैं फील्डिंग करता हूं, उससे बेहतर कर सकूं।
अश्विन ने आगे कहा कि हम यह साबित करने की प्रवृत्ति रखते हैं कि मैं अच्छा हूं, मगर वह खेल रहा है, क्योंकि वह पॉलिटिक्स है। वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि एक समय कुंबले और भज्जी खेलते थे, तब लगता लगता था कि इनके बाद कौन होगा? इस पर अश्विन ने कहा कि ये नई बात नहीं। 1995 में किस ने सोचा था कि स्मार्टफोन आएंगे। समय बदलता है और इसका कोई अंत नहीं है।
Updated on:
03 Sept 2024 02:59 pm
Published on:
03 Sept 2024 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
