6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई सुपरकिंग्स से बाहर हो सकतें हैं रविंद्र जडेजा, पढ़ें पूरी ख़बर

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा जल्दी ही चेन्नई सुपर किंग से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि जडेजा साल 2012 से सीएसके के साथ हैं। इस आर्टिकल में पढ़े पूरी जानकारी

2 min read
Google source verification
ravindra_jadeja_cs.jpg

Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja, CSK: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अभिन्न अंग रविंद्र जडेजा जल्द ही इस फ्रेंचाइजी से बाहर हो सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब रविंद्र जडेजा और सीएसके का एक दूसरे से अलग होना लगभग तय हो गया है। बता दें कि दोनों के बीच ही आईपीएल 2022 के बाद कोई संबंध स्थापित नहीं हुआ है। गौरतलब है कि जडेजा साल 2012 से सीएसके में ही हैं और सीएसके को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाने में रविंद्र जडेजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन अब इस स्टार ऑलराउंडर का चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी से अलग होना उनके लिए चिंता का सबब बन सकता है। क्योंकि अभी भी भारतीय क्रिकेट के साथ-साथ विश्व में ऐसा कोई नहीं है जो रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग की बराबरी कर सके

CSK और जड्डू में अनबन

इनसाइड स्पोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को आईपीएल 2022 में कप्तान बनाया था। इसके बाद से ही चेन्नई की खराब फॉर्म का आलम जारी हो गया और बीच सीजन में ही रविंद्र जडेजा से कप्तानी छीन कर वापस महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी गई थी। इस बात से ही रविंद्र जडेजा नाराज हैं और अब उन्होंने फ्रेंचाइजी से अलग होने का मन बना लिया है। बता दें कि जडेजा साल 2012 से लगातार 10 सालों तक सीएसके का हिस्सा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम में नंबर तीन के लिए बेस्ट है यह बल्लेबाज, पूर्व चयनकर्ता ने बताया नाम

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है जडेजा दूसरी टीमों के मैनेजर से ट्रेडिंग के ऑफिस के बारे में बात कर रहे हैं। हालांकि जडेजा ट्रेडिंग का हिस्सा बनने के बाद ही दूसरी टीमों से बात कर सकते हैं लेकिन इससे पहले रविंद्र जडेजा को सीएसके के अधिकारियों से इस मामले में बात करनी होगी कि उन्हें टीम में रहना है या नहीं और एनओसी मिलने के बाद ही वह ट्रेडिंग में जा सकते हैं। लेकिन अब जब ट्रेडिंग की बात आ गई है तो इस बात से स्पष्ट है कि जडेजा सीएसके में नहीं रुकने वाले।

यह भी पढ़ें: क्या टी20 वर्ल्ड कप में फुस्सी बम साबित होंगे रविंद्र जडेजा