
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चौथे टेस्ट में शतक लगाया (Photo - X/BCCI)
Ravindra Jadeja, India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पांचवे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शानदार शतकीय पारियों की मदद से भारत ने इंग्लैंड के मुंह से यह मुक़ाबला छीन लिया और इसे ड्रा करा दिया।
इस शतक की मदद से रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। जिसके बाद वे महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स और विल्फ्रेड रोड्स के क्लब में शामिल हो गए हैं। जडेजा किसी एक देश में एक हजार से अधिक रन और 30 से अधिक विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए यह उपब्लधि हासिल की है।
वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, इंग्लैंड में 1820 रन और 62 विकेट लेकर इस मामले में शीर्ष पर है। इस मामले में इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स ऑस्ट्रेलिया में 1032 रन और 42 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर है। अब भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड में 1021 रन, 34 विकेट के साथ यह हासिल करने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन गये है।
जडेजा ने इस मैच में चार विकेट लिए और दूसरी पारी में 185 गेंद पर 107 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 358 रन बनाए थे। पहली पारी में इंग्लैंड ने 10 विकेट पर 669 रन बनाए और 311 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 425 रन बनाए और मैच ड्रॉ पर समाप्त कर दिया। इंग्लैंड अब भी पांच मैचों की इस सीरीज में 1-2 से आगे है। मौजूदा सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा।
Published on:
28 Jul 2025 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
