
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को पुलिस वाले ने 'बुरी तरह' से पीटा, जानें वजह
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी के साथ मारपीट का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। दरअसल, खबर है कि क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा के साथ पुलिस वाले ने सरेआम मारपीट की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुजरात के जामनगर में रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी जिस गाड़ी में बैठी थीं, उस गाड़ी ने एक पुलिस वाले की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसके बाद पुलिस वाले ने कथिततौर पर रीवा से हाथापाई की और उन्हें मारा।
घटना की ये थी वजह-
बताया जा रहा है कि रीवा की गाड़ी ने जिस पुलिस वाले की गाड़ी को टक्कर मारी, उसका संतुलन बिगड़ गया। उसके बाद पुलिस वाले ने रीवा के साथ हाथापाई की और उसे मारा भी। हालांकि, पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल संजय अहिर को हिरासत में ले लिया है।
सिटी एफपी ने की पुष्टि-
यह घटना जामनगर के सारु सेक्शन रोड की है, जब रीवा सोलंकी की कार ने कॉन्स्टेबल के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसने रीवा के ऊपर हमला कर दिया। यह जानकारी जामनगर जिले के एसपी प्रदीप सेजुल ने दी है।
चश्मदीद का ये है कहना-
चश्मदीद के मुताबिक, पुलिस वाले ने रीवा को बुरी तरह से पीटा है। पुलिस वाले ने काफी निर्दयता से रीवा को मारा और यहां तक की उसके बाल भी नोचे। हमने पुलिस के चुंगल से रीवा को किसी तरह बचाया।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत -
हालांकि, जामनगर के एसपी प्रदीप शेजुल ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि क्रिकेट रवींद्र जडेजा इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेल रहे हैं।
Published on:
22 May 2018 12:40 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
