14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये गंदा काम करते हुए जडेजा ने शेयर की फोटो, फैंस ने लगाई वॉट

बचपन काली रातों में और जवानी काले कामों में

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Dec 13, 2017

jadeja

नई दिल्ली। आमतौर पर टीम इंडिया के सभी क्रिकेटर्स अपने खाली टाइम में खूब चिल्ल मारते हैं। लेकिन इस लिस्ट में कुछ ऐसे भी क्रिकेटर हैं, जिनका जलवा बाकियों से काफी हटकर है। ऐसों में सर जडेजा का नाम भी आता है। इसी सिलसिले में रवींद्र जडेजा भी अपने फ्री टाइम में जमकर मौज करते नज़र आए। लेकिन उनकी ये मौज-मस्ती कुछ फैंस को अच्छी नहीं लगी। हालांकि सर जडेजा के कुछ फैंस को उनका ये अंदाज़ काफी पसंद भी आया।

दरअसल जडेजा ने सोमवार को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया था। जिसमें वे राजा-महाराजाओं की तरह हुक्का पी रहे थे। जडेजा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”बचपन काली रातों में और जवानी काले कामों में।” बात करें तस्‍वीर की तो वो खिलाड़ियों की ज़िंदगी को देखते हुए ठीक-ठाक था। लेकिन फोटो के साथ जडेजा द्वारा लिखा कैप्शन लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। जबकि वास्तव में जडेजा के लिए ऐसी फोटोज़ सोशल मीडिया पर अपलोड करना शोभा नहीं देता। क्योंकि वे करोड़ों युवाओं के लिए एक आइडल हैं, इसलिए इसका बुरा प्रभाव उन पर पड़ सकता है। जडेजा के फैंस ने फोटो के साथ लिखे कैप्शन पर गुस्सा ज़ाहिर करते हुए लिखा कि, ‘ आपकी इस फोटो को यदि विराट ने देखा तो अच्छा नहीं होगा।’

इतना ही नहीं जडेजा के कुछ फैंस ने उन्हें अच्छी सीख देते हुए लिखा कि स्मोकिंग करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जिससे उनके खेल पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इतना ही नहीं एक शख्स ने तो इतना तक लिख दिया कि उनके इस रवैये से उन्हें टेस्‍ट टीम से भी बाहर कर दिया जा सकता है। बता दें कि पिछले कुछ महीने जडेजा के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। उन्हें वनडे और टी-20 से टीम से बाहर भी बैठना पड़ा। उनकी जगह टीम में कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल पर ज़्यादा भरोसा जताया जा रहा है। जबकि एक समय पर वे आईसीसी की रैंकिंग में टॉप पर भी रह चुके हैं।