
India vs New Zealand 3rd Test: भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इसके लिए 52.6वें ओवर में कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को 17 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया।
भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पहले दिन न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ियों को आउट किया। अब रवींद्र जडेजा के खाते में 77* टेस्ट मैच की 145 पारी में 314* विकेट हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने हमवतन जहीर खान और ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया। जहीर खान ने 92 टेस्ट मैचों की 165 पारियों में कुल 311 विकेट चटकाए हैं। वहीं, ईशांत शर्मा ने 105 टेस्ट मैचों की 188 पारियों में कुल 311 विकेट झटके हैं।
भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम हैं। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों की 236 पारियों में कुल 619 विकेट चटकाए हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन 105 टेस्ट मैचों की 198 पारियों में अब तक 533 विकेट लेकर भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। इस मामले में दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव 131 टेस्ट मैच की 227 पारियों में 434 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं। हरभजन सिंह 103 टेस्ट मैचों की 190 पारियों में 417 विकेट के साथ भारत के चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
Updated on:
01 Nov 2024 04:01 pm
Published on:
01 Nov 2024 03:01 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
