
Ravindra Jadeja, India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुक़ाबला 7 मार्च से खेला जाएगा। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच से पहले टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कोच और साथी खिलाड़ियों की नाक में दम कर रखा है।
दरअसल इस सीरीज में सीनियर बल्लेबाजों के नहीं खेलने से जडेजा को ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका मिल रहा है। वे पांच नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से काफी रन भी निकले हैं। ऐसे में जडेजा नेट्स में भी जमकर पसीना बहा रहे हैं और बल्लेबाजी कर रहे हैं। 'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा ने दो लंबे बैटिंग सेशन किए। जिससे कोच और साथी बल्लेबाज परेशान हो गए।
बैटिंग सेशन के दौरान जडेजा नेट्स से बाहर आने का नाम ही नहीं ले रहे थे और कुछ गेंदें और- कुछ गेंदें और ऐसा कहकर बल्लेबाजी करते जा रहे थे। जिस वजह से टीम के अन्य बल्लेबाजों को धर्मशाला के ठंडे मौसम में इंतजार करना पड़ा। जब भी जडेजा बल्लेबाजी के लिए जब भी नेट्स में घुसते हैं, उन्हें निकालना आसान नहीं होता है।
इस सीरीज में उनके फॉर्म की बात करें तो जडेजा ने पांच पारियों में 43.40 की बेहतरीन औसत से 217 रन बनाए हैं। जडेजा के अलावा इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ज़ैक क्रॉली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका औसत 40 से ज्यादा का है। गिल ने 48.85, यशस्वी ने 93.57 और क्रॉली ने 41 के औसत से खेल रहे हैं।
Published on:
06 Mar 2024 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
