
नई दिल्ली। नीतीश राणा (Nitish Rana) (81), अनुज रावत (anuj rawat) (नाबाद 95) और कप्तान प्रदीप सांगवान (नाबाद 58) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को उत्तराखंड को चार विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल में दिल्ली (Delhi) का सामना उत्तर प्रदेश से होगा और यह मैच 9 मार्च को अरुण जेटली स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उत्तराखंड की टीम ने कमल सिंह (77), कप्तान कुणाल चंदेला (62) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 287 रन बनाए।इसमें जय गोकुल बिस्ता के 31, वैभव भट्ट के 29 और सौरव रावत के 44 रन शामिल हैं। दिल्ली की ओर से कप्तान सांगवान ने तीन विकेट लिए जबकि ललित यादव और राणा को दो-दो सफलता मिली।
जवाब में खेलते हुए दिल्ली ने एक समय 84 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन 88 गेंदों पर 10 चौके और एक six लगाने वाले राणा, 85 गेंदों पर सात चौके और छह छक्के लगाने वाले रावत तथा 49 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाने वाले कप्तान की पारियों के कारण उसने 48.3 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली।
राणा का विकेट 146 रन के कुल योग पर गिरा था और इसके बाद रावत तथा सांगवान ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल सोमवार को शुरू होगा जिसमें गुजरात का सामना आंध्र और कर्नाटक का केरल से होगा। दिल्ली का सामना मंगलवार को उत्तर प्रदेश से होगा जबकि इसी दिन मुंबई का सामना सौराष्ट्र से होगा।
क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मुंबई, सौराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने सीधे जगह बनाई है। हालांकि दिल्ली और उत्तराखंड प्रिलिमनरी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। यानी इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना पाएगी।
दिल्ली और उत्तराखंड के बीच मैच की विजेता टीम क्वार्टर फाइनल-3 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की चार विजेता टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। इसके बाद 14 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
Updated on:
07 Mar 2021 09:17 pm
Published on:
07 Mar 2021 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
