27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RCB in IPL 2025: इतिहास बना सकते हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान रजत पाटीदार, जानें कौन है टीम का ‘X फैक्टर’

Royal Challengers Bengaluru: रजत पाटीदार एक फिनिशर की भूमिका में पिछले कुछ सीजन से खेलते हुए नजर आए हैं। उन्होंने कुछ ऐसी पारियां खेली हैं जिसके दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैनेजमेंट ने उन्हें इस बार टीम की कमान देने का फैसला किया।

2 min read
Google source verification
rcb

RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज शनिवार को होगा, जहां पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स से ईडन गार्डन्स में होगा। इस बार दोनों टीम अपने नए कप्तान के साथ मैदान में होगी। जहां कोलकाता टीम की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे पर होगी तो वहीं, पिछले सीजन में अपनी बल्लेबाजी से धाक जमाने वाले रजत पाटीदार इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नेतृत्व करते नजर आएंगे। रजत पाटीदार के नेृतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम काफी संतुलित दिख रही है।

पाटीदार के पास इतिहास रचने का मौका

टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो उनके पास रन मशीन विराट कोहली हैं, जो टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए इस सीजन भी पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। उनके साथ फिल साल्ट, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा और कप्तान रजत पाटीदार बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देने के लिए होंगे। रजत पाटीदार की कप्तानी में अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का खिताब जीतने में कामयाब होती है तो यह उनके साथ उनकी टीम के लिए इतिहास बन जाएगा। पाटीदार पहले ऐसे कप्तान बन जाएंगे, जिनके नेतृत्व में टीम फाइनल जीतेगी। हालांकि, विराट कोहली से लेकर अब तक कई खिलाड़ियों को टीम की कमान दी गई। लेकिन, फाइनल जीतने का स्वाद टीम अब तक नहीं चख पाई है।

बल्लेबाजी में हर सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक मजबूत टीम रही है। टीम ने कई बार पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 प्लस का स्कोर भी खड़ा किया। लेकिन, कमजोर गेंदबाजी के चलते टीम को कई अहम मैच गंवाने पड़े। जिसकी वजह से टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हुई। हालांकि, इस बार टीम के पास एक संतुलित गेंदबाजी क्रम है। टीम के पास इस सीजन में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड के साथ भारतीय तेज गेंदबाज यश दयाल की तिकड़ी होगी। इसके अलावा स्पिन के क्षेत्र में क्रुणाल पंड्या, लियम लिविंगस्टन, टिम डेविड 4 ओवर का स्पैल करते हुए नजर आएंगे।

IPL 2025 के लिए RCB के एक्स फैक्टर

टीम के लिए एक्स फैक्टर का रोल टिम डेविड और जितेश शर्मा निभा सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल के पूर्व सत्रों में अपनी-अपनी टीमों को अपनी घातक बल्लेबाजी के दम पर मैच जिताए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनसे इस सीजन मैच जिताऊ पारी खेलने की उम्मीद रहेगी। बता दें कि रजत पाटीदार पिछले सीजन में काफी आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर सामने आए हैं। हालांकि, इस सीजन उन्हें सिर्फ अच्छी बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि टीम का नेतृत्व भी करना है। कप्तानी के दबाव में वह कैसी बल्लेबाजी करेंगे यह तो आने वाले दिनों में पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।

पाटीदार की अग्निपरीक्षा पहले मैच में कोलकाता के खिलाफ होने वाली है। पाटीदार के आईपीएल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने साल 2022 में लखनऊ के खिलाफ 54 गेंदों में शानदार 112 रनों की पारी खेली थी। पाटीदार का यह प्रदर्शन उन्हें इस सीजन में एक आक्रामक खिलाड़ी के तौर पर सामने लाया है। वह इस टूर्नामेंट में बेंगलुरु के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। पाटीदार ने 152.75 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या हैं मुंबई इंडियंस से सबसे बड़े हथियार! भज्जी ने समझाया क्यों