
नई दिल्ली। भले ही इस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लगातर फ्लॉप रही हो लेकिन अरसीबी के खिलाड़ी मस्ती करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मुकाबला हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद से खेला जाना है । इस मैच से ठीक पहले बैंगलोर की टीम बिरयानी पार्टी करने एक रिक्शा चालक के घर पहुंची। विराट ब्रिगेड ने यहां खूब बिरयानी खाई और जम कर मस्ती की।
मोहम्मद सिराज के घर पहुंची बैंगलोर की टीम
दरअसल सोमवार को होने वाले मैच से पहले अरसीबी की टीम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के घर पहुंची। जहां कोहली समेत टीम के सभी खिलाड़ियों ने हैदराबादी बिरयानी का लुफ्त उठाया। प्रैक्टिस सेशन पूरा करने के बाद टीम के खिलाड़ी सिराज के घर पहुंचे। सिराज के पिता एक रिक्शा चालक हैं। खिलाड़ियों ने सिराज के घर करीब 2 घंटे बिताए और सभी ने नीचे गद्दे पर बैठ कर बिरयानी खाई। वीडियो में देख सकते हैं के कोहली के अलावा पार्टिव पटेल, युजवेंद्र चहल और मनदीप सिंह बिरयानी खाते दिख रहे हैं। बिरयानी के अलावा बैंगलोर के खिलाड़ियों को गोश्त, डबल मीठा आदि परोसा गया।
@virat.kohli and team having dinner at M.siraj's house last night 😇❤️ . #viratkohli
A post shared by BleedKohlism2.0🔵 (@bleedingkohlism) on
सिराज के पिता ने किया सभी को आमंत्रित
बता दें आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिराज को 1 करोड़ रुपये में खरीदा है। अरसीबी से पहले सिराज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे। इस सीजन में सिराज का प्रद्रशन अच्छा रहा हैं। पिछले आईपीएल में भी सिराज ने अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली थी। बेटे के इस प्रदर्शन से उनके पिता बेहद प्रसन्न हैं। सिराज के पिता ने सभी को अपने घर आमंत्रित किया था।
बैंगलोर के लिए करो या मरो
बेंगलुरु का प्रदर्शन इस साल कुछ खास नहीं रहा है। अब तक बेंगलुरु ने 9 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 3 में ही जीत मिली है और 6 मैच हारे हैं। प्वॉइट टेबल पर बेंगलुरु 6वें नंबर पर चल रही है। सोमवार को खेले जाने वाले इस मैच में बेंगलुरु के लिए करो या मरो की स्थिति होगी। आधे से ज्यादा आईपीएल निकल चूका हैं और बेंगलुरु अब भी अपना बैटिंग आर्डर सेट नहीं कर पाया है।
Published on:
07 May 2018 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
