
RCB vs DC: IPL 2025 का 24वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स(DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के बीच 10 अप्रैल को खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम(M Chinnaswamy Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे खेले जाने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स जहां रॉयल चैलेंजर्स पर जीत दर्ज कर अपने अजेय क्रम बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, वहीं रजत पाटीदार(Rajat Patidar) की कप्तानी वाली टीम पिछले तीन मैचों से लगातार चले आ रहे विजय क्रम को बरकरार रखना चाहेगी। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अब तक कुल 3 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) भी 4 मैच में 3 जीत और एक हार के साथ अच्छी स्थिति में है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच का कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद हैं।
आईपीएल में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा दिल्ली कैपिटल्स पर भारी रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जहां 19 मैच में दिल्ली कैपिटल्स पर जीत दर्ज की है, वहीं उसे 11 मुकाबलों में हार का भी सामना करना पड़ा है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।
अगर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मुकाबलों पर गौर करें तो दोनों टीम के बीच कुल 12 बार भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 मैच में जीत दर्ज की है और उसे 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबला अनिर्णित रहा है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट-कीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भांडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा।
दिल्ली कैपिटल्स- जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, फॉफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट-कीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा, करुण नायर, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दर्शन नालकांडे, टी नटराजन, दुष्मंथा चमीरा, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी।
Updated on:
09 Apr 2025 03:51 pm
Published on:
09 Apr 2025 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
