
RCB vs PBKS IPL 2025 Final Pitch Report: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नजारा। (फोटो सोर्स: एक्स@/IPL)
RCB vs PBKS IPL 2025 Final Pitch Report: आईपीएल 2025 में आज मंगलवार 3 जून को अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में दो विपरीत प्रवृति के कप्तान आमने-सामने होंगे। श्रेयस अय्यर जहां अपने शांत स्वभाव के साथ एक बार फिर कमाल दिखाना चाहेंगे तो वहीं दूसरी ओर आक्रामकता वाले रजत पाटीदार होंगे। आईपीएल के 18वें सीजन के ग्रैंड फिनाले का मंच सज चुका है। अब देखना होगा कि कौन सी टीम पहली बार आईपीएल का खिताब जीतती है। इस मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं।
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के फाइनल में क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के सेंटर विकेट का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसके दोनों तरफ बराबर की बाउंड्री है। यह एक मिश्रित मिट्टी की पिच है और पिछली बार इसका इस्तेमाल 25 मार्च को गुजरात बनाम पंजाब किंग्स के मुकाबले के लिए किया गया था। इस पिच पर बल्लेबाजों को खूब मदद मिली थी, जिस वजह से उस मैच में 470 से ज्यादा रन बने थे। अगर बारिश ने आज खलल नहीं डाली तो इस मैच की स्क्रिप्ट भी कुछ वैसी ही होगी।
आईपीएल का फाइनल आज जिस सेंटर पिच पर खेलने की बात की जा रही है, उस विकेट पर 25 मार्च को पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस के 42 गेंद पर 97 रन की बदौलत पांच विकेट खोकर 243 का विशाल स्कोर किया था। इसके जवाब में साई सुदर्शन और जोस बटलर के अर्धशतकों के बावजूद गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 232 रन ही बना सकी थी। पंजाब ने उस मैच को 11 रन से जीता था।
विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड और सुयश शर्मा।
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़/युजवेंद्र चहल और विजयकुमार वैश्यक।
Published on:
03 Jun 2025 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
