8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, चोट के कारण आरसीबी के खिलाफ नहीं खेलेंगे संजू सैमसन

IPL 2025: संजू सैमसन साइड स्ट्रेन की रिकवरी के चलते बेंगलुरु नहीं जाएंगे और राजस्थान रॉयल्स के चुनिंदा मेडिकल स्टाफ के साथ जयपुर में ही रहेंगे। राजस्थान रॉयल्स अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगा।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Royals

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को IPL 2025 के अपने अगले मुकाबले में 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ना है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से पूर्व राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन साइड स्ट्रेन के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे। फ्रेंचाइजी ने कहा है कि रिकवरी के चलते संजू सैमसन बेंगलुरु नहीं जाएंगे और राजस्थान रॉयल्स के चुनिंदा मेडिकल स्टाफ के साथ जयपुर में ही रहेंगे।

विकेटकीपर और धाकड़ ओपनर बल्लेबाज को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलते समय चोट लग गई थी। 19 गेंदों पर 31 रन बनाने के बाद उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा था, आखिरकार रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स 6 मुकाबले हारने के बाद भी IPL 2025 के प्लेऑफ में कैसे कर सकता है क्वालीफाई? जानें समीकरण

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन के उपलब्ध नहीं होने का मतलब है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जायसवाल के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से दो रन की हार के दौरान IPL खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे।

यह भी पढ़ें: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में और कितने मैच खेलेगी राजस्थान रॉयल्स, यहां देखें पूरा शेड्यूल

संजू सैमसन IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 7 पारियों में 37.33 की औसत से 224 रन बनाए हैं। वह पराग और इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के शीर्ष स्कोरर यशस्वी जायसवाल (8 पारियों में 307 रन) टीम के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने मौजूदा सीजन में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं।

IPL के उद्घाटन संस्करण 2008 की चैंपिंयन राजस्थान रॉयल्स मौजूदा सीजन के पॉइंट टेबल में चार अंकों के साथ 8वें स्थान पर हैं और नेट रन रेट के आधार पर केवल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से आगे हैं।