7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा! 427 रनों का पीछा करने उतरी टीम महज 2 रन पर हुई ढेर 

Team all out on just 2 Runs: इंग्लैंड के मिडलसेक्स काउंटी लीग के एक मुकाबले में 427 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक क्लब टीम महज 2 रन पर ही ढेर हो गई। माना जा रहा है कि ये क्रिकेट के इतिहास में किसी टीम के ऑल आउट होने का सबसे कम स्कोर है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 28, 2025

Team all out on just 2 Runs

(प्रतीकात्मक फोटो)

Team all out on just 2 Runs: क्रिकेट को यूं ही अनिश्चितताओं का खेल नहीं कहा जाता है। यहां मैदान पर कब क्या रिकॉर्ड बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। इंग्लैंड के मिडलसेक्स काउंटी लीग के एक मुकाबले में एक ऐसा रिकॉर्ड बना है, जो क्लब क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। शायद यह क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम के सबसे कम रन पर ऑल आउट होने का भी रिकॉर्ड है। ये रिकॉर्ड रिचमंड क्रिकेट क्लब की फोर्थ XI बनाम नॉर्थ लंदन क्रिकेट क्लब की थर्ड XI के मैच में बना है। जब एक टीम ने निर्धारित 45 ओवर में 426 रन का विशाल स्‍कोर बना डाला और दूसरी टीम को सिर्फ 2 रन पर समेट दिया।

रिचमंड के गेंदबाजों की हुई जमकर धुनाई

दरअसल, इस मैच में मिडलसेक्स काउंटी लीग के इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्थ लंदन क्रिकेट क्‍लब की थर्ड टीम ने रिचमंड क्रिकेट क्‍लब के गेंदबाजों की शुरुआत से ही जबरदस्त धुनाई करते हुए लय बिगाड़ कर रख दी और निर्धारित 45 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 426 रन का विशाल स्‍कोर बना डाला। इसमें सबसे दिलचस्‍त बात ये थी रिमांड के गेंदबाजों 92 रन तो एक्‍स्‍ट्रा के लुटा डाले। लंदन के लिए डेनियल सिमंस ने 140 रन की पारी खेली तो रिचमंड के लिए बशीर ने दो विकेट चटकाए।

एक बल्‍लेबाज ने बनाया सिर्फ एक रन

नॉर्थ लंदन के 427 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिचमंड की टीम महज 5.4 ओवर में ही 2 रन के स्‍कोर पर ऑलआउट हो गई। इसमें एक बल्लेबाज टॉम पैट्रीडस ने एक रन बनाया, जबकि एक रन वाइड का शामिल है। लंदन के 8 बल्‍लेबाज 0 पर आउट हुए तो एक बल्‍लेबाजी के लिए ही नहीं उतरा। नॉर्थ लंदन की ओर से मैट रोसन ने 3 ओवर के अपने स्‍पेल में 5 विकेट लिए तो टॉम स्पॉटन ने अपने 2.4 ओवर के स्‍पेल में सिर्फ 2 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं इस रिकॉर्ड के आसपास

रिचमंड ने किया ये पोस्‍ट

रिचमंड ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बहुत सारे संदर्भ, लेकिन फिर भी ऐसा परिणाम नहीं, जिस पर हमें गर्व हो! रिचमंड ने सप्ताहांत से कुछ सम्मान बचाने की कोशिश की, जिसे क्रिकेट स्कोर शीट पर शायद ही कभी देखे जाने वाले गणित के लिए याद किया जाए।