
Virat Kohli 9000 Runs for RCB
Virat Kohli 9000 Runs for RCB: आरसीबी ने आईपीएल 2025 में मंगलवार रात एलएसजी को छह विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की है। आरसीबी ने इस जीत के साथ ही क्वालीफायर 1 जगह बना ली है। इसके अलावा उसने लीग चरण के सभी अवे गेम जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया है, ऐसा आईपीएल के इतिहास में अभी तक कोई टीम नहीं कर सकी थी। टीम को क्वालीफायर 1 में पहुंचने में चेज मास्टर विराट कोहली की भूमिका रही। उन्होंने लगभग हर मैच में टीम को शानदार शुरुआत दी है। इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली ने एलएसजी के खिलाफ रन चेज में अर्धशतकीय पारी के साथ आरसीबी के लिए टी20 क्रिकेट में 9000 रन भी पूरे करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है।
टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड पहले ही विराट कोहली के नाम दर्ज था। अब उन्होंने टी20 में किसी एक टीम के लिए 9000 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इस मामले में दुनिया का कोई भी खिलाड़ी उनके आसपास नहीं है। वहीं, टॉप-5 में भी भारत का दबदबा है। इस मामले में विराट के बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा, तीसरे पर जेम्स विंस, चौथे पर पर सुरेश रैना और पांचवें पायदान पर एमएस धोनी हैं।
9004* - विराट कोहली, आरसीबी
6060 - रोहित शर्मा, एमआई
5934 - जेम्स विंस, हैम्पशायर
5528 - सुरेश रैना, सीएसके
5314 - एमएस धोनी, सीएसके
5 - विराट कोहली (2013, 2016, 2023, 2024, 2025)
4 - केएल राहुल (2018, 2020, 2021, 2022)
3 - क्रिस गेल (2011, 2012, 2013)
3 - डेविड वार्नर (2016, 2017, 2019)
59* (36) बनाम केकेआर
62* (45) बनाम आरआर
73* (54) बनाम पीबीकेएस
51 (47) बनाम डीसी
43 (25) बनाम एसआरएच
53* (28) बनाम एलएसजी*
Published on:
28 May 2025 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
