scriptrinku singh again wreaked havoc in up t20 league super over win by hitting 3 consecutive sixes watch video | रिंकू सिंह ने एक बार फिर जिताया हारा हुआ मैच, सुपर ओवर में लगाए लगातार 3 छक्‍के, देखें वीडियो | Patrika News

रिंकू सिंह ने एक बार फिर जिताया हारा हुआ मैच, सुपर ओवर में लगाए लगातार 3 छक्‍के, देखें वीडियो

locationनई दिल्लीPublished: Sep 01, 2023 09:08:02 am

Submitted by:

lokesh verma

Rinku Singh : टीम इंडिया के नए सिक्सर किंग रिंकू सिंह ने आईपीएल के अब यूपी टी20 लीग में धमाल मचा दिया है। उन्‍होंने मेरठ मारविक्स की ओर से खेलते हुए लगातार तीन छक्‍के लगाकर काशी रुद्रांश के जबड़े से मैच छीन लिया और दर्शकों को रोमांच से भर दिया।

rinku-singh-again-wreaked-havoc-in-up-t20-league-super-over-win-by-hitting-3-consecutive-sixes-watch-video.jpg
रिंकू सिंह ने एक बार फिर जिताया हारा हुआ मैच, सुपर ओवर में लगाए लगातार 3 छक्‍के।
Rinku Singh : टीम इंडिया के नए सिक्सर किंग रिंकू सिंह का जलवा बरकरार है। इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को हारा हुआ मैच जिताने वाले रिंकू सिंह ने अब यूपी टी20 लीग में भी धमाल मचा दिया है। घरेलू टी20 लीग में सुपर ओवर में रिंकू ने लगातार तीन छक्के उड़ाकर अपनी टीम को एक बार फिर हारा हुआ मैच जिता दिया है। ये घरेलू लीग का यह मुकाबला मेरठ मारविक्स और काशी रुद्रांश के बीच खेला गया। जिसमें मेरठ की टीम से खेलते हुए रिंकू सिंह ने छक्‍कों की बारिश कर दर्शकों को रोमांच से भर दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.