scriptrinku singh set to be picked for the t20i series in team india against west indies | वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह का टीम इंडिया में चुना जाना तय, सामने आई अहम रिपोर्ट | Patrika News

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह का टीम इंडिया में चुना जाना तय, सामने आई अहम रिपोर्ट

locationनई दिल्लीPublished: Jun 26, 2023 02:16:32 pm

Submitted by:

lokesh verma

Rinku Singh : वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा हो चुकी है, लेकिन टी20 टीम अभी घोषित होनी बाकी है। जल्द ही टी20 सीरीज के लिए भी टीम का चयन किया जाएगा। इस बीच एक अहम रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक वेस्‍टडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू सिंह का चयन तय है।

rinku-singh.jpg
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह टीम इंडिया में चुना जाना तय।
Rinku Singh : भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्‍ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा। इसके बाद 27 जुलाई से वनडे सीरीज खेली जाएगी तो चार अगस्‍त से पांच टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा हो चुकी है, लेकिन टी20 टीम अभी घोषित होनी बाकी है। क्रिकेट के कई दिग्गज उन्हें टीम में शामिल करने के पक्ष में हैं। जल्द ही टी20 सीरीज के लिए भी टीम का चयन किया जाएगा। इस बीच एक अहम रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक वेस्‍टडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू सिंह का चयन तय है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.