
रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका है। (Photo - IPL Official Site)
Rinku Singh on 300 Runs: आईपीएल 2025 में आज शनिवार 26 अप्रैल को केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले केकेआर के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह ने कहा है कि हां, हम भी 300 रन तक पहुंच सकते हैं। रिंकू सिंह का मानना है कि आईपीएल इतना परिपक्व हो गया है कि मौजूदा टूर्नामेंट में 300 रन बनना भी संभव है। आईपीएल दुनिया में फ्रेंचाइजी टी20 लीग का शिखर रहा है और 2008 में अपनी शुरुआत के बाद से इसने उस मानक को बनाए रखा है। दुनिया के शीर्ष प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस लीग में खेलते हैं और यह सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंटों में से एक है।
रिंकू सिंह ने टीम के 300 रन के आंकड़े को पार करने की संभावना का सपोर्ट किया। साथ ही पिछले सफल रन चेज को इस बात का सबूत बताया कि खेल कैसे विकसित हुआ है। रिंकू ने जियो हॉटस्टार के 'जेन बोल्ड' पर कहा कि हां, हम 300 रन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल उस मुकाम पर पहुंच गया है, जहां 300 रन भी संभव है। पिछले साल पंजाब ने कुल 262 रन का पीछा किया था। इस सीजन में सभी टीमें मजबूत हैं और कोई भी 300 रन तक पहुंच सकता है।
रिंकू ने अपनी भूमिका को लेकर कहा कि मैं आमतौर पर नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करता हूं। मैंने यूपी और आईपीएल में ऐसा किया है, इसलिए मुझे इसकी आदत है। मैं फिटनेस पर बहुत ध्यान देता हूं, क्योंकि आईपीएल में 14 मैचों के साथ यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने शरीर को बनाए रखूं और अच्छी तरह से ठीक हो जाऊं। मैं माही (एमएस धोनी) भाई से भी अक्सर बात करता हूं। वह मुझे शांत रहने और मैच की स्थिति के अनुसार खेलने के लिए कहते हैं। जब आप संयमित रहते हैं तो चीजें सही हो जाती हैं।
रिंकू ने यह भी बताया कि कैसे वह आंद्रे रसेल जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों से सीखकर बल्लेबाज के रूप में विकसित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से मैंने आईपीएल में खेलना शुरू किया है, तब से मैं सीख रहा हूं। मैं रसेल को करीब से देखता हूं, खासकर कि वह अंतिम ओवरों में कैसे बल्लेबाजी करता है और कैसे वह अपने शरीर का इस्तेमाल ताकत पैदा करने के लिए करता है। मैं उसे देखता रहता हूं और उससे कुछ सीखता रहता हूं।
Published on:
26 Apr 2025 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
