
rishabh pant (ANI)
Rishabh Pant Missed Stumping: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही कई दिलचस्प रिकॉर्ड्स भी बन गए। विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 209 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में दिल्ली ने 65 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर विपराज निगम और आशुतोष शर्मा ने दिल्ली को जीत दिला दी। हालांकि ऋभफ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ को आखिरी ओवर में मैच को एक झटके में पलटने का मौका था लेकिन विकेटकीपर से हुई बड़ी चूक ने मैच छीन लिया।
इस मुकाबले में आशुतोष शर्मा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और महज 31 गेंदों में 66 रन बनाकर टीम को इस ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए और अपनी आतिशी पारी के दम पर दिल्ली को शानदार जीत दिलाई। यह आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा चेज़ किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य था। 210 रनों का लक्ष्य आईपीएल में अब तक दिल्ली द्वारा सफलतापूर्वक पीछा किया गया सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। यह पहली बार था, जब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ किसी टीम ने 200 से अधिक रनों का लक्ष्य हासिल किया। साथ ही यह आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एक विकेट से जीता गया पहला मैच भी था।
इस जीत में जितना योगदान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का था, उतना ही योगदान लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत का भी था। दिल्ली ने 19 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 204 रन बना लिए थे। उन्हें आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए थे और आशुतोष के साथ मोहित शर्मा क्रीज पर थे। शहबाज अहमद की गेंद पर मोहित शर्मा पहली गेंद पर आगे बढ़े लेकिन गेंद पर हिट नहीं कर पाए। विकेट के पीछे पंत ने भी गेंद को छोड़ दिया और यहीं लखनऊ ने गोल्डेन चांस गंवा दिया। अगर पंत यह स्टंपिंग कर लेते तो आशुतोष और विपराज की शानदार पारियों पर पानी फिर जाता। पंत इस मैच के स्टार बन जाते लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और दिल्ली ने लखनऊ को हराकर हिसाब बराबर कर लिया। मतलब अब तक दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों टीमों को 3-3 जीत मिली है।
इस जीत में दिल्ली कैपिटल्स ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। यह पहला मौका था जब दिल्ली ने पांच विकेट गिरने के बाद 100 से अधिक रन बनाकर मैच जीता। इसके साथ ही, दिल्ली आईपीएल इतिहास में पहली टीम बन गई, जिसने तीसरा विकेट 10 रन के भीतर गंवाने के बावजूद 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2023 में आरसीबी के खिलाफ 190 रन बनाए थे। दिल्ली ने चौथा विकेट 161 और पांचवां विकेट 146 रन पर गंवाने के बाद भी मैच को जीतने में सफलता प्राप्त की, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है। यह दूसरा मौका था जब आईपीएल में 200 से ऊपर के लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी टीम ने एक विकेट से जीत हासिल की हो। इससे पहले, 2023 में लखनऊ ने आरसीबी के खिलाफ यह कारनामा किया था।
Updated on:
05 Jul 2025 06:51 pm
Published on:
25 Mar 2025 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
