
नई दिल्ली। टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 23 साल की उम्र में ही करोड़ों में खेलते हैं। वह लगभग 36 करोड़ के मालिक हैं। उनके गैराज में 2—2 करोड़ की महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। पंत का उत्तराखंड, हरिद्वार में एक लक्जरी डिजाइनर घर है। आइए जानते हैं पंत एक साल में कितने करोड़ रुपए कमाते हैं और कैसे?
सालाना कमाते हैं 10 करोड़ रुपए
पंत ने पिछले साल 29.19 करोड़ रुपए की कमाई की थी। उन्हें फोर्ब्स 2019 सेलिब्रेटी 100 की लिस्ट में 30वें स्थान पर रखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2021 में पंत की कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपए के अनुसार करीब 36 करोड़ रुपए है। वहीं, पंत की सलाना कमाई 10 करोड़ रुपए है, जबकि वे महीने का 30 लाख रुपए कमाते हैं।
आलीशान है पंत का घर
पंत के बेडरूम में ज्यामितीय, मोनोक्रोम लेआउट है। पंत के घर में बड़े—बड़े कमरे और उनमें वुडन का काम है। कमरों की डिजाइन बेहद मॉडर्न है और दीवारों पर पेंटिंग्स भी लगी हुई है। घर में एक जिम भी है, जहां वे एक्सरराइज करते हैं।
कार कलेक्शन
भले ही पंत के पास कारों का कलेक्शन छोटा सा है, लेकिन महंगी—महंगी कारें हैं। उनके पास Merecedez, Audi A8 and Ford कारें हैं, जिसकी कीमत क्रमश: 2 करोड़, 1.80 करोड़ और 95 लाख रुपए है।
सालाना 5 करोड़ रुपए सैलरी
पंत बीसीसीआई के वार्षिक प्लेयर के ए ग्रेड श्रेणी में आते हैं, जिसके तहत उन्हें 5 करोड़ रुपए मिलते हैं। उन्हें प्रति टेस्ट मैच 3 लाख, प्रति वनडे 2 लाख और प्रति टी20 1.50 लाख रुपए मैच फीस के रूप में मिलते हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं, जिसके बदले में उन्हें एक सीजन के 8 करोड़ रुपए मिलते हैं।
क्रिकेट कॅरियर
पंत ने भारत के लिए अब तक 20 टेस्ट, 18 वनडे और 33 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 45.26 के औसत से 1358 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में 33.06 की औसत से 529 रन बनाए हैं। टी20 में 21.33 की औसत और 123.07 की स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए हैं।
Published on:
17 Jun 2021 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
